IPL 2025: आईपीएल 2025 का आधा सीजन खत्म हो चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 में से केवल 3 मैच ही जीते हैं, और अब उनका प्लेऑफ में जाना मुश्किल नजर आ रहा है। इस बीच, टीम ने एक कश्मीरी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है। इस खिलाड़ी का नाम उमरान मलिक है।
उमरान 25 साल के हैं और जम्मू-कश्मीर के गुज्जर नगर के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज अब कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गया है। केकेआर ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन चोट की वजह से वह मार्च की शुरुआत में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
उमरान को मिलेगा मौका?
तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोट की वजह से आईपीएल 2025 के पहले हिस्से में नहीं खेल पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में स्पिनर चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया था। अब उमरान पूरी तरह फिट हो गए हैं और आईपीएल 2025 के दूसरे हिस्से के लिए वापस टीम में आ गए हैं।
अब सवाल ये है कि केकेआर उन्हें खेलने का मौका देती है या नहीं, क्योंकि उनकी जगह खेल रहे चेतन सकारिया पहले से ही टीम का हिस्सा हैं।
157 की स्पीड से डालते हैं गेंद
उमरान मलिक ने आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सबका ध्यान खींचा था। वो उस समय टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए थे और उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन इतने में ही उन्होंने सबको प्रभावित कर दिया।
इसके बाद आईपीएल 2022 में उन्होंने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डालकर सबको चौंका दिया था। उमरान मलिक आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।