---विज्ञापन---

खेल

KKR vs LSG: ईडन गार्डन्स में लखनऊ के नवाबों का राज, पूरन-मार्श ने मचाया कोहराम, बेकार गई रहाणे की कप्तानी पारी

KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को रोमांच से भरे मुकाबले में 4 रनों से हराया। रिंकू सिंह आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 8, 2025 19:51
KKR vs LSG

KKR vs LSG: ईडन गार्डन्स के मैदान पर लखनऊ के नवाबों ने जीत का पचरम लहराया है। हाई-स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 238 रन लगाए, जिसके जवाब में केकेआर की टीम 7 विकेट गंवाकर 234 रन ही बना सकी। अजिंक्य रहाणे ने 35 गेंदों में 61 रन की कप्तानी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं हुई। वेंकटेश अय्यर की 45 रन की पारी भी लखनऊ को जीत से दूर नहीं कर सकी। एलएसजी की ओर से मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया।

रहाणे-वेंकटेश की पारी गई बेकार

239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी रही। डिकॉक और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए मिलकर 37 रन जोड़े। डिकॉक 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नरेन ने 13 गेंदों में 30 रन ठोके। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नरेन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी जमाई। इसके बाद केकेआर के कप्तान ने वेंकेटस अय्यर के साथ मिलकर मोर्च संभाला और तीसरे विकेट के लिए 71 रन बनाए।

---विज्ञापन---

रहाणे ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए। अपनी इस इनिंग के दौरान रहाणे ने 8 चौके और 2 सिक्स जमाए। वहीं, वेंकटेश ने 29 गेंदों में 45 रन जड़े। अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 38 रन ठोके, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। लास्ट ओवर में केकेआर को जीत के लिए 24 रन की दरकार थी, लेकिन रिंकू दो चौके और एक सिक्स जमाकर भी टीम की नैया को पार नहीं लगा सके।

पूरन-मार्श ने मचाया धमाल

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 238 रन लगाए। लखनऊ को एडम मार्करम और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। मार्करम ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए, जबकि मार्श ने 48 गेंदों में 81 रन ठोके। मार्श ने अपनी इनिंग में 168 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 6 चौके और 5 सिक्स् जमाए। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे निकोलस पूरन ने जमकर कोहराम मचाया। पूरन ने 36 गेंदों में 87 रन जड़े। पूरन ने 241 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी पारी में 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। यह लखनऊ की आईपीएल 2025 में तीसरी जीत है, जबकि केकेआर को तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा है।

First published on: Apr 08, 2025 07:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें