---विज्ञापन---

बांग्लादेश के खिलाफ इन 3 स्टार खिलाड़ियों का चयन मुश्किल, दलीप ट्रॉफी में बुरी तरीके से हुए फेल

दलीप ट्रॉफी 2024 में कई स्टार खिलाड़ियों से उम्मीदें थी कि वो शानदार खेल दिखाकर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जगह बना लेंगे। लेकिन इन खिलाड़ियों ने निराश किया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 7, 2024 14:06
Share :
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 में कई भारतीय स्टार खिलाड़ियों ने भाग लिया है। उनके अलावा घरेलू खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी को एक ट्रायल के रूप में भी देखा जा रहा है। हालांकि दलीप ट्रॉफी में भारत के 3 स्टार खिलाड़ी बुरी तरीके से फेल हो गए हैं। अब इन खिलाड़ियों पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में नहीं चुने जाने का खतरा भी मंडरा रहा है।

दलीप ट्रॉफी 2024 में फेल हुए ये 3 स्टार खिलाड़ी

दलीप ट्रॉफी का घमासान 5 सितंबर से शुरू हुआ, जिसमें 4 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान ने निराश किया। तीनों ही बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए खासा कमाल नहीं किया। इन 3 खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स को कहीं न कहीं संशय में डाल दिया है। अब इन खिलाड़ियों पर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैच की सीरीज पर तलवार लटक सकती है।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा है इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन

इंडिया A की ओर से हिस्सा लेते हुए केएल राहुल ने निराश किया. उन्होंने 111 गेंद का सामना करते हुए 37 रनों की पारी खेली और वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने। उनके अलावा इंडिया B की ओर से सरफराज खान ने खराब बल्लेबाजी की। सरफराज को साल 2024 की शुरुआत में ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मुकाबले में अंतिम एकादश में मौका मिला था।

उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भी सरफराज प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन उन्होंने दलीप ट्रॉफी में 35 गेंद में 9 रन बनाकर निराश कर दिया। वहीं श्रेयस अय्यर से भी खासा उम्मीदें थी कि वो टेस्ट टीम में दलीप ट्रॉफी के जरिए वापसी करेंगे। लेकिन उन्होंने भी पहली पारी में 16 गेंद में 9 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में 44 गेंद में 54 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम को बीच मझदार में छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: “मुझे प्लीज बैन मत करना..” जब विराट कोहली ने सरेआम मांगी मैच रेफरी से माफी, क्रिकेटर ने खुद सुनाई पूरी दांस्ता

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 07, 2024 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें