KL Rahul and Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था। केएल राहुल ने रनों का अंबार लगाया था, जबकि मोहम्मद सिराज ने विकटों की झड़ी लगाई थी। सिराज ने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट भी लिए थे। हालांकि अब दोनों खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। दोनों खिलाड़ी को दलीप ट्रॉफी में मौका नहीं मिलेगा।
राहुल-सिराज की बढ़ी मुश्किलें
दरअसल, साउथ जोन ने दलीप ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई के कहने पर भी अपने दल को बदलने से मना कर दिया है। साउथ जोन टीम में फिलहाल KL राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल नहीं हैं। साउथ जोन के सेलेक्टरों का मानना है कि दलीप ट्रॉफी के लिए अब टीम नहीं बदली जाएगी। ऐसे में राहुल और सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों का दलीप ट्रॉफी खेलना मुश्किल हो गया है।
साउथ जोन ने क्या कहा?
साउथ जोन अधिकारियों का मानना है कि नेशनल सेलेक्टर्स को जोनल टीमों के चुनाव में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए। उनका मानना है कि अगर BCCI को खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करनी है, तो कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना जरूरी करना चाहिए। अधिकारियों का मानना है कि स्टार खिलाड़ी इंडिया-ए मैचों में शामिल किए जा सकते हैं, जबकि दलीप ट्रॉफी को घरेलू रणजी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का मंच बने रहना चाहिए।
क्रिकबज से बात करते हुए साउथ जोन के एक अधिकारी ने कहा कि केरल ने इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई। उनका सीजन शानदार रहा और उनके खिलाड़ियों का चुनाव दलीप ट्रॉफी में बनता था। अगर भारत के स्टार खिलाड़ियों को साउथ जोन टीम में शामिल किया जाता, तो केरल के अधिकांश खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल पाती। जाहिर है कि साउथ जोन नए टैलेंट को मौके देना चाहते हैं। दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की कप्तानी तिलक वर्मा संभालेंगे।
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन का स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान) (हैदराबाद), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान) (केरल), तन्मय अग्रवाल (हैदराबाद), देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक), मोहित काले (पांडिचेरी), सलमान निजार (केरल), नारायण जगदीसन (तमिलनाडु), त्रिपुराना विजय (आंध्र), आर साई किशोर (तमिलनाडु), तनय त्यागराजन (हैदराबाद), विजयकुमार वैश्य (कर्नाटक), निधिश एमडी (केरल), रिकी भुई (आंध्र), बेसिल एनपी (केरल), गुरजापनीत सिंह (तमिलनाडु), और स्नेहल कौथंकर (गोवा)।
स्टैंड-बाय खिलाड़ी- मोहित रेडकर (गोवा), आर स्मरण (कर्नाटक), अंकित शर्मा (पांडिचेरी), एडेन एप्पल टॉम (केरल), आंद्रे सिद्दार्थ (तमिलनाडु), और शेख रशीद (आंध्र)।