---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: केएल राहुल ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का बड़ा कीर्तिमान, बन गए ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

Kl Rahul: केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 12, 2025 17:11

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 10 जून से लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में केएल राहुल ने भारत की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत की ओर से पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेली और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया। राहुल सेना देशों में बड़ा कारनामा करने वाले भारत के दूसरे और एशिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

---विज्ञापन---

केएल राहुल का बड़ा कारनामा

केएल राहुल अब सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया) में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि एशिया के तीसरे। राहुल ने वीरेंद्र सहवाग का बड़ा कीर्तिमान तोड़ा है। राहुल से पहले वीरेंद्र सहवाग ने सेना देशों में कुल 10 बार 50+ स्कोर बनाया था। लेकिन अब राहुल 11 बार 50+ स्कोर बनाने में सफल हो गए हैं।

सेना देशों में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा 50 + स्कोर बनाने का कीर्तिमान सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने 19 बार ऐसा कारनामा किया है। वहीं दूसरे नंबर पर दिमुथ करुणारत्ने का नाम है। उन्होंने कुल 12 बार 50+ स्कोर बनाने का कारनामा किया है। वहीं अब राहुल तीसरे नंबर पर 11 बार 50+ स्कोर बनाने का कारनामा किया है। वहीं चौथे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं। इसके अलावा पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के सईद अनवर और छठे स्थान पर तमीम इकबाल हैं।

---विज्ञापन---

SENA देशों में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले एशियाई सलामी बल्लेबाज

19 – सुनील गावस्कर

12 – दिमुथ करुणारत्ने

11 – केएल राहुल*

10- वीरेंद्र सहवाग

10 – सईद अनवर

10 – तमीम इकबाल

 

 

 

 

 

 

First published on: Jul 12, 2025 05:11 PM

संबंधित खबरें