---विज्ञापन---

खेल

IPL 2026 से पहले KKR करेगी बड़ा बदलाव! इन 5 खिलाड़ियों को दिखा सकती है बाहर का रास्ता

IPL 2026: तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन बेहद निराशाजनक रहा. टीम के कई महंगे खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहे और टीम 14 मैचों में से सिर्फ 5 जीत सकी. केकेआर पिछले सीजन पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर रही थी. ऐसे में फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Oct 28, 2025 21:20
Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders

IPL 2026, KKR Release Update: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का आगाज होने में भले ही अभी काफी समय बचा हो, लेकिन सभी टीमों में खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज को लेकर हलचल बढ़ गई है. दिसंबर के महीने में आईपीएल 2026 के लिए मीनी ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेंशन लिस्ट सौंपनी हैं. इसमें तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी अपना पर्स हल्का कर सकती है और कुछ बड़े नामों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली केकेआर टीम के लिए 2025 सीजन काफी निराशाजनक रहा था. टीम ने 14 मैचों में से केवल 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर अपना सफर खत्म किया. टीम के कई महंगे खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे, जिससे ये लगभग साफ है कि 2026 की मिनी-नीलामी से पहले कोलकाता फ्रेंचाइजी बड़ा बदलाव करेगी. तो चलिए हम आपको बताते हैं KKR नीलामी से पहले किन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.

---विज्ञापन---

1. वेंकटेश अय्यर

KKR जिन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है उसमें सबसे पहला नाम आईपीएल 2025 के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का है. फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपये के भारी भरकम कीमत पर खरीदा था, लेकिन ये टीम की सबसे बड़ी गलती साबित हुई. उन्होंने सीजन में खेले 7 पारियों में सिर्फ 20 की ओसत से 142 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा. उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा कि अब उन्हें टीम में बनाए रखना बिल्कुल भी समझदारी नहीं लगती. ऐसे में केकेआर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

2. एनरिक नॉर्टजे

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को केकेआर ने 6.5 करोड़ रूपये में खरीदा था. फ्रेंचाइजी ने मिचेल स्टार्क को रिलीज करके नॉर्टजे को अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन टीम को इसका कोई फायदा मिला. वह चोट के कारण पूरे सीजन बाहर हो गए और सिर्फ 2 मैच में 7 ओवर गेंदबाजी कर केवल एक विकेट अपने नाम कर पाए. इतना ही नहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 ओवर में 60 रन लुटा दिए थे. ऐसे में फ्रेंचाइजी अब उन्हें रिलीज करके किसी दूसरे कीफायती और फिट तेज गेंदबाज पर दांव लगा सकते है.

---विज्ञापन---

3. मोईन अली

मोईन अली को इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर में गिना जाता है, जिसे केकेआर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन आईपीएल 2025 में मोईन ने 6 मैचों में सिर्फ पांच रन और 6 विकेट लिए. टीम में पहले से ही सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे ऑलराउंडर हैं, इसलिए मोईन की जरूरत महसूस ही नहीं हुई. उन्हें रिलीज करने से न सिर्फ बजट में जगह बनेगी, बल्कि टीम किसी स्पेशलिस्ट विदेशी स्पिनर या टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज को ट्राई कर सकेगी.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 1st T20I से पहले ‘कांपी’ टीम इंडिया, BCCI ने खुद साझा किया वीडियो, मैच में मंडराया अनचाहा खतरा!

4. मनीष पांडे

कभी केकेआर के स्टार रहे मनीष पांडे को 75 लाख के बेस प्राइस में दोबारा लाया गया था, लेकिन इस बार वो बिल्कुल असरदार नहीं रहे. 2025 सीजन में उन्होंने चार मैचों में सिर्फ 92 रन बनाए. अब जब टीम यंग टैलेंट को मौका देने की सोच रही है, तो पांडे जैसे सीनियर और आउट-ऑफ-फॉर्म खिलाड़ियों को रिलीज करना ही बेहतर रहेगा. फ्रेंचाइजी उनकी जगह किसी युवा बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सकती है.

5. चेतन सकारिया

केकेआर ने चेतन सकारिया को 75 लाख रुपये में बैकअप तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में जोड़ा था, लेकिन टीम उसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर सकी. ऐसे में इस खिलाड़ी को टीम में रखना सिर्फ स्क्वाड स्पेस वेस्ट करने जैसा है. इसलिए केकेआर उन्हें रिलीज करके उनकी जगह किसी नए अनकैप्ड घरेलू तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर सकती है, जो भविष्य में टीम को ज्याद वैल्यू दे सके.

ये भी पढ़ें- रुतुराज गायकवाड़ ने दिखाया Prithvi Shaw के लिए बड़ा दिल! फैन्स बोले- धोनी की राह पर CSK के नए कप्तान

    First published on: Oct 28, 2025 09:11 PM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.