---विज्ञापन---

आंद्रे रसेल को रिटेन नहीं करेगी KKR? इन दो बड़े नामों का भी छूटेगा टीम से साथ! सामने आया चौंकाने वाला अपडेट

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को लेकर चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो केकेआर इस सीजन आंद्रे रसेल को रिटेन नहीं करने वाली है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Oct 30, 2024 17:01
Share :
Andre Russell

KKR Retention IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को लेकर चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो केकेआर इस सीजन आंद्रे रसेल को रिटेन नहीं करने वाली है। इसके साथ ही पिछले सीजन टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर से भी कोलकाता रास्ते अलग करने का मन बना चुकी है। मिचेल स्टार्क भी टीम के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं हैं। केकेआर ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

---विज्ञापन---

रसेल नहीं होंगे रिटेन

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की खबर के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार आंद्रे रसेल को रिटेन करने के मूड में नहीं है। रसेल काफी लंबे समय से केकेआर की ओर से खेल रहे हैं और वह हर बार टीम द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल होते हैं। हालांकि, इस बार टीम ने उन्हें रिलीज करने का मुश्किल फैसला लिया है। सिर्फ रसेल ही नहीं, बल्कि पिछले सीजन टीम की बागडोर संभालने वाले श्रेयस अय्यर को भी केकेआर रिटेन नहीं करेगी। 24.75 करोड़ की मोटी रकम खर्च करते हुए केकेआर ने लास्ट सीजन में मिचेल स्टार्क को टीम से जोड़ा था। प्लेऑफ के मैचों में स्टार्क का प्रदर्शन दमदार भी रहा था। हालांकि, इसके बावजूद केकेआर उन्हें रिलीज करने का मन बना चुकी है।

ये 4 खिलाड़ी केकेआर की पसंद

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल ऑक्शन से पहले सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को रिटेन करना चाहती है। नरेन का प्रदर्शन पिछले सीजन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल का रहा था। कैरेबियाई खिलाड़ी ने टीम की ओर से तूफानी शतक भी जमाया था। वहीं, रिंकू बतौर फिनिशर टीम के लिए काफी उपयोगी रहे हैं। हर्षित राणा केकेआर की तरफ से लास्ट सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। वरुण की घूमती गेंदों पर कोलकाता नाइट राइडर्स एक बार फिर भरोसा दिखाना चाहती है। आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी देते हुए तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Oct 30, 2024 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें