---विज्ञापन---

खेल

कीरोन पोलार्ड ने तोड़ दिया विराट कोहली का बड़ा कीर्तिमान, टी-20 में कर दिया ऐसा कमाल

Kieron Pollard: कीरोन पोलार्ड ने मेजर लीग क्रिकेट में कमाल कर दिया। उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 32 रनों की पारी खेली और अपने नाम बड़ा कारनामा कर लिया। उन्होंने विराट कोहली का महाकीर्तिमान तोड़ दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jun 15, 2025 14:28

Kieron Pollard: अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है। पोलार्ड अब टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। इस सीजन पोलार्ड MI न्यूयॉर्क टीम का हिस्सा हैं। उनका पहला मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ हुआ, जिसमें उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में 32 रन बनाए। इस पारी के साथ ही पोलार्ड ने विराट कोहली के कुल रन को पीछे छोड़ दिया। पोलार्ड ने अब तक 696 टी-20 मैच खेलकर कुल 13569 रन बना लिए हैं, जबकि विराट कोहली ने 414 मैचों में 13543 रन बनाए हैं।

अब तक टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

क्रिस गेल – 14562 रन (463 मैच)

---विज्ञापन---

एलेक्स हेल्स – 13704 रन (497 मैच)

शोएब मलिक – 13571 रन (557 मैच)

---विज्ञापन---

कीरोन पोलार्ड – 13569 रन (696 मैच)

विराट कोहली – 13543 रन (414 मैच)

पोलार्ड के पास नंबर 2 बनने का मौका

क्रिस गेल इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने 14562 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक तीसरे नंबर पर हैं। अब पोलार्ड चौथे नंबर पर हैं और विराट कोहली पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

गौरतलब है कि पोलार्ड दुनियाभर की लगभग हर बड़ी टी-20 लीग में खेलते हैं, जिससे उन्हें इतने ज्यादा मैच खेलने और रन बनाने का मौका मिला है। दूसरी ओर, विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब केवल आईपीएल में ही खेलते हैं।

अगर पोलार्ड अगले मैच में सिर्फ 3 रन और बना लेते हैं, तो वह शोएब मलिक को भी पीछे छोड़ देंगे और टी-20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पोलार्ड की यह उपलब्धि बताती है कि लगातार प्रदर्शन और लंबे समय तक खेलने से कोई भी खिलाड़ी इतिहास रच सकता है, चाहे वह किसी भी टीम या लीग में क्यों न खेल रहा हो।

First published on: Jun 15, 2025 02:28 PM

संबंधित खबरें