---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 के बीच केमार रोच को मिली इस टीम में जगह, गेंदबाजी से मचाएंगे कहर!

Kemar Roach: केमार रोच को आगामी काउंटी चैंपियनशिप के लिए जगह मिली है। वह इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Mar 28, 2025 16:36

Kemar Roach: आईपीएल 2025 में आए दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। दुनिया के लगभग तमाम स्टार खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। आईपीएल 2025 के बीच वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच को काउंटी चैंपियंनशिप के लिए सरे टीम में जगह मिली है। उन्होंने पिछले सीजन भी इस टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप में भाग लिया था। अब सरे ने आगामी सीजन के लिए भी रोच के साथ करार कर लिया है।

---विज्ञापन---

रोच ने किया है शानदार प्रदर्शन

सरे के लिए रोच ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने सरे के लिए 28 प्रथम श्रेणी मैच में 25.60 की औसत के साथ 93 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने सरे के लिए तीन खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई है। रोच सीजन के पहले मैच के अलावा हैम्पशायर, ससेक्स और समरसेट के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।

रोच का बयान आया सामने

सरे के लिए करार करने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 4 साल में इस टीम के साथ बिताए हर पल का आनंद लिया है और एक बार फिर से सरे की टीम में जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। मैं सरे के लिए और अधिक सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं, चाहे मैं किसी भी तरह से योगदान दे सकूं।

रोच के अलावा सरे के हाई परफॉरमेंस क्रिकेट सलाहकार एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि केमार पिछले चार वर्षों से हमारे ड्रेसिंग रूम का अहम हिस्सा हैं और उनका वापस आना टीम के लिए बहुत अच्छी बात है। उनकी शानदार गेंदबाजी, कार्यशैली अपने आप में बहुत कुछ कहती है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस सीजन की शुरुआत में एक बार फिर अहम भूमिका निभाएंगे और टीम उनके साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक है।

ऐसा रहा है करियर

36 साल के रोच ने वेस्टइंडीज के लिए 85 टेस्ट मैचों में 284 विकेट झटके हैं, जबकि 95 वनडे मैचों में उन्होंने 125 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं 11 टी-20 मैच में रोच ने 10 विकेट हासिल किए हैं।

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Mar 28, 2025 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें