Karun Nair: भले ही दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन करुण नायर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से महफिल लूटने में सफल रहे। नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे करुण ने मुंबई के गेंदबाजी अटैक से खूब खिलवाड़ किया। एमआई के बॉलिंग अटैक की जमान माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह के खिलाफ करुण ने एक से बढ़कर एक धांसू शॉट खेले।
33 वर्षीय बल्लेबाज ने 222 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए खूब तबाही मचाई। 89 रन की आतिशी पारी में से 78 रन तो करुण ने सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। इस विस्फोटक पारी के बाद करुण का तीन साल पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है।
करुण का पुराना पोस्ट वायरल
दिल्ली कैपिटल्स की हार में भी अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दिल जीतने वाले करुण नायर की तारीफ हर तरफ हो रही है। 40 गेंदों की अपनी पारी में करुण ने 12 चौके और 5 गगनचुंबी सिक्स लगाते हुए 89 रन ठोके। हालांकि, इसके बावजूद दिल्ली की टीम मुंबई से मिले 206 रनों के लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई। 89 रन की पारी खेलने वाले करुण का तीन साल पुराना सोशल मीडिया पर पोस्ट फिर से चर्चा में आ गया है।
Dear cricket, give me one more chance.🤞🏽
---विज्ञापन---— Karun Nair (@karun126) December 10, 2022
साल 2022 में करुण ने अपने अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “डियर क्रिकेट, मुझे एक और चांस दो।” करुण को मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने सिर्फ 50 लाख रुपये में ही खरीदा था। करुण का इस बार घरेलू सीजन भी कमाल का रहा था और उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर डाला था।
जीत नहीं दिला सके करुण
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 205 रन लगाए। टीम की ओर से तिलक वर्मा ने 59 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जबकि रयान रिकेल्टन ने 25 गेंदों में 41 रन ठोके। वहीं, अंतिम ओवरों में नमन धीर ने 17 गेंदों में 38 रन ठोके। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की पूरी टीम 193 रन बनाकर ऑलरआउट हो गई। दिल्ली की ओर से करुण ने अकेले ही लड़ाई लड़ी और उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। करुण 89 रन की लाजवाब पारी खेलने के बावजूद टीम की नैया को पार नहीं लगा सके।