Karun Nair Century: विदर्भ और केरल के बीच इस समय रणजी ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए घमासान जारी है। इस फाइनल के चौथे दिन विदर्भ के स्टार खिलाड़ी करुण नायर ने जोरदार शतक जड़कर अपनी टीम को खिताब के करीब पहुंचा दिया है। उनके इस शतक के दम पर टीम ने चौथे दिन अपनी लीड 200 के पार पहुंचा दी है।
KARUN NAIR HUNDRED IN THE RANJI TROPHY FINAL. 💯
---विज्ञापन---– The celebration from Nair is a statement for selectors. 🥶pic.twitter.com/k9bZkjks4a
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 1, 2025
---विज्ञापन---
नायर की पारी से संभला विदर्भ
बता दें कि चौथे दिन के पहले सेशन में विदर्भ का स्कोर एक समय सात रन पर दो विकेट था, जहां पर्थ रेखाड़े और ध्रुव शौरे के रूप में दोनों ओपनर वापस पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसके बाद नायर ने टीम की पारी को संभाला और मात्र 184 गेंदों में 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार शतक जड़ा। उन्हें यहां दानिश मालेवार का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 162 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी की।
9 HUNDREDS FOR KARUN NAIR IN THIS DOMESTIC SEASON 🤯
– A big statement for the Selectors. pic.twitter.com/EEl8mJR0nx
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 1, 2025
यह भी पढ़ें: CT 2025: सेमीफाइनल के लिए अफगानिस्तान को चाहिए इंग्लैंड से ‘चमत्कार’, देखें क्या है समीकरण
पहले पारी में नायर ने दिखाया बल्ले का दम
इससे पहले नायर ने पहली पारी में 86 रन की शानदार पारी खेली थी, जिससे विदर्भ ने 379 रनों का अच्छा स्कोर बनाया। इस पारी के दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8,000 रन भी पूरे कर लिए। यह नायर की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36वीं फिफ्टी थी।
ऐसा करने वाले करुण नायर चौथे बल्लेबाज
नायर अब रणजी ट्रॉफी 2024/25 सीजन में 800 रन पार करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। यह मौजूदा सीजन में उनका चौथा शतक है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, 16 पारियों में उनका औसत 55 से ज्यादा है। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 114 मैचों की 183 पारियों में आठ हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार सलामी बल्लेबाज हुआ चोटिल