Kapil Dev Video: बीते कुछ दिनों से पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक पॉडकास्ट के दौरान योगराज सिंह ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था, इतना ही नहीं टीम इंडिया के पूर्व विश्व चैंपियन कप्तान कपिल देव को लेकर भी भला-बुरा कहा था। जिसके बाद अब कपिल देव का रिएक्शन भी सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
कपिल देव का रिएक्शन वायरल
दरअसल एक पॉडकास्ट के दौरान योगराज सिंह ने कहा था कि मैं कपिल देव के घर उसके सबक सिखाने अपनी पिस्तौल लेकर गया था। वहीं अब इस पर कपिल का रिएक्शन सामने आया है। कपिल देव को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आते हुए देखा गया। तभी उनको पैपराजी ने घेर लिया। इस दौरान पैपराजी ने कपिल देव से योगराज सिंह के बयान के बारे में पूछा। इस पर कपिल देव ने कहा कौन है? किसकी बात कर रहे हो? जिसपर पैपराजी ने कहा योगराज सिंह, युवराज सिंह के पिता। जिसपर कपिल देव ने कहा ‘अच्छा और कुछ’ इसके बाद कपिल देव वहां से मुस्कुराकर निकल गए।
Kapil Dev said “Yograj singh kon hai”?😭 pic.twitter.com/h6qkSho9UW
— Dhonism (@Dhonismforlife) January 13, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ‘हेयरस्टाइल पर नहीं, बल्लेबाजी पर ध्यान…’ गिलक्रिस्ट ने भारतीय बल्लेबाज को लताड़ा
योगराज सिंह ने निकाली थी भड़ास
इससे पहले योगराज सिंह ने अनफिल्टर्ड बाय समदिश के पॉडकास्ट पर बोलते हुए कहा था कि जब कपिल देव भारत, उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे टीम से बाहर कर दिया। मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं। मैंने उससे कहा कि मैं इस घटिया आदमी को सबक सिखाऊंगा।”
Yograj singh is a defination of an alpha male
-Exposed Overated kapil dev
-brutally owns Dhoni
-Promotes his native language
-Refuses beta language hindi
-owns tingu and his Son
pic.twitter.com/y9mqipNzO1— KING (@gothamxwayne) January 12, 2025
आगे उन्होंने कहा “मैंने अपनी पिस्तौल निकाली, मैं सेक्टर 9 में कपिल के घर गया। वह अपनी मां के साथ बाहर आया था। मैंने उसे एक दर्जन बार गाली दी। मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी।”
ये भी पढ़ें:- रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए तैयार ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहा था फ्लॉप