New Zealand vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 28 नवंबर से खेला जाएगा। हालांकि इस मैच के लिए दिग्गज बल्लेबाज विल यंग को टीम से बाहर होना पड़ा है। विल यंग ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
विल यंग का कटा पत्ता
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 28 नवंबर से होने वाला है। विल यंग के बाहर होने की पुष्टि टीम के कप्तान टॉम लैथम ने की है। उन्होंने कहा कि विल यंग ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन दुर्भाग्य है कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
विल यंग के बाहर होने की वजह केन विलियमसन हैं, जो लंबे समय बाद टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। विलियमसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। इस पर टॉम ने कहा कि केन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, वहीं यंग भी एक शानदार प्लेयर हैं। ये एक कठिन निर्णय था। लेकिन जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं तब आपको इस तरह का फैसला लेना पड़ता है। यंग के लिए थोड़ा दुखी हूं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच में न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज नाथ स्मिथ डेब्यू करेंगे।
Will Young – Player of the series in India Test series.
---विज्ञापन---No place in the first Test against England starting tomorrow as Kane Williamson is back. 🤯 pic.twitter.com/mmtlEQh60N
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 27, 2024
विल यंग ने किया था शानदार प्रदर्शन
भारत के खिलाफ विल यंग ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 मैचों में 244 रन बनाए थे। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी यंग का बल्ला चला था। उन्होंने तीन मैचों में 48, 26 और 56 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
अब तक न्यूजीलैंड के लिए इस खिलाड़ी ने 19 टेस्ट मैचों में 30.03 की औसत के साथ 961 रनों को अपने नाम किया है। वहीं 34 वनडे मैच में उनके बल्ले से 1374 रन निकले हैं। 20 टी-20 मैच में उन्होंने 344 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत, लेकिन मुश्किल ही मिलेगी प्लेइंग XI में जगह