---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 के बीच हो गया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन खिलाड़ियों की लगी लॉटरी

आईपीएल 2025 के बीच पंजाब किंग्स के एक स्टार खिलाड़ी को नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है। जानिए इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Jun 3, 2025 10:13
Central Contract

New Zealand Central Contract: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने (NZC) ने 2025-26 सीजन के लिए अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है। हैरानी वाली बात यह है कि इसमें कई स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, जिसमें केन विलियमसन, डेवॉन कॉनवे और फिल एलन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

वहीं, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में जिन नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है, उनमें मिच हे, मुहम्मद अब्बास, जक फाउलकेस और आदि अशोक का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन करके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इन चारों खिलाड़ियों को पहले से ही इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव है और यह ब्लैककैप्स के लिए एक अच्छा संकेत है। अब्बास और हे ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जहां अब्बास ने डेब्यू मैच में 24 गेंदों में रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी जड़ी, जबकि हे दुर्भाग्य से शतक से चूक गए और 99 रन बनाकर नाबाद रहे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 4 बल्लेबाज, 4 अर्धशतक, यशस्वी ये लेकर नीतीश रेड्डी तक ने इंग्लैंड के छुड़ाए ‘छक्के’

‘यह लिस्ट हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा दर्शाती है’

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ स्कॉट वेनिंक ने कहा, ‘मिच, मुहम्मद, आदि और जैक के साथ कॉन्ट्रैक्ट हमारे सिस्टम के माध्यम से आने वाली अविश्वसनीय प्रतिभा को दर्शाते हैं। इन खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे बड़े लेवल पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और ब्लैककैप्स का प्रतिनिधित्व करने की उनकी भूख रोमांचक है। यह लिस्ट हमारे प्रतिभा पूल की गहराई और बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाती है।’

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी-

आदित्य अशोक, माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, मुहम्मद अब्बास, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग।

यह भी पढ़ें: 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 31 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान

First published on: Jun 03, 2025 09:43 AM

संबंधित खबरें