India vs South Africa: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, जहां पर 2 मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की निगाहें करो या मरो मुकाबले पर होंगी. हालांकि इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका के खेमे से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है.
टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज
22 नवंबर से गुवाहाटी में दूसरा मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमें गुवाहाटी पहुंच चुकी हैं. 20 नवंबर को साउथ अफ्रीका ने अभ्यास भी किया. लेकिन खास बात ये रही कि टीम के घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया. साउथ अफ्रीका के बॉलिंग कोच पीट बोथा ने कहा कि रबाडा अभी भी मेडिकल स्टाफ की निगरानी में हैं. उन्होंने आज अभ्यास नहीं किया है. हम अगले 24 घंटों में कोई फैसला लेंगे. कोच के बयान से साफ हो गया कि रबाडा पूरी तरह फिट नहीं हैं. ये टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि रबाडा अगर दूसरा मैच खेलते हैं तो वह भारतीय बल्लेबाजी विभाग को तहस नहस करने का पूरा दम रखते हैं. इस लिहाज से अगर उन्होंने अभ्यास में भाग नहीं लिया है तो ये टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है.
पिच पर बात करते हुए बोथा ने कहा कि आज सुबह हमने पिच पर एक नजर डाली. अभी दो दिन बाकी हैं, इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि वे वाकई और घास काटेंगे या नहीं. इससे जाहिर तौर पर फर्क पड़ेगा.
बोथा ने कहा कि हमने सुना है कि शुरुआत में यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट होती है, और बाद में स्पिन के लिए भी. लेकिन हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा. हो सकता है कि शुरुआत में यह स्पिन करने लगे, जैसा कि पिछले टेस्ट में हुआ था.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले सामने आई पिच की पहली तस्वीर ने हर किसी को चौंकाया! टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
रबाडा का शानदार करियर
रबाडा ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए खेले गए मुकाबले में 73 मैच में 340 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 160 वनडे मैच में उन्होंने 168 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, 70 टी-20 मैच में उन्होंने 77 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले अग्निपरीक्षा से गुजरेंगे शुभमन गिल, टीम इंडिया की अटकी होंगी सांसें!










