---विज्ञापन---

खेल

32 साल के तेज गेंदबाज ने हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम, 100 विकेट लेने वाला बना इकलौता खिलाड़ी

Junaid Siddiqui: तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने यूएई के लिए इतिहास रच दिया। वह अपने देश के लिए ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Sep 5, 2025 15:50

Junaid Siddiqui: पाकिस्तान और यूएई के बीच शारजाह में ट्राई सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 31 रनों से अपने नाम किया और फाइनल में अपनी जगह बना ली। यूएई को अपने घर में ही निराशा हाथ लगी। इस मैच में यूएई के गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने इतिहास रच दिया। वह यूएई के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा किसी भी गेंदबाज ने यूएई के लिए नहीं किया था।

जुनैद सिद्दीकी ने रचा इतिहास

दरअसल, यूएई के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी पाकिस्तान के खिलाफ महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 52 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट अपने नाम किए। इस तरह जुनैद ने यूएई के लिए टी-20 में 100 विकेट अपने नाम कर लिए। वह अपने देश के लिए टी-20 में 100 विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसके अलावा जुनैद टी-20I एसोसिएट टीमों में 100 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज भी बन गए हैं।

---विज्ञापन---

वहीं जुनैद के बाद यूएई के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज जहूर खान हैं। उन्होंने 57 मैचों में 72 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं रोहन मुस्तफा 61 विकेट के साथ तीसरे गेंदबाज हैं।

T20I क्रिकेट में एसोसिएट टीमों की ओर से सबसे ज्यादा

विकेट लेने वाले गेंदबाज
एहसान खान (हांगकांग) -127
रिजवान बट (बहरीन) – 122
नगोचे (केन्या)- 120
सेनयोंडो (युगांडा)- 118
संदीप लामिच्छाने (नेपाल)- 117
बिलाल खान (ओमान) – 110
करण केसी (नेपाल)- 103

---विज्ञापन---

फाइनल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान

यूएई में खेली जा रही ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने सामने होंगी। लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच मुकाबला लीग स्टेज में भी होगा। इस सीरीज में यूएई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम ने 3 मुकाबला गंवाया। इस तरह यूएई को अपने ही घर में शर्मसार होना पड़ा।

यूएई के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज

खिलाड़ी का नामसालमैचइनिंग्सगेंदेंओवरमेडनरनविकेटसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनएवरेजइकॉनमीस्ट्राइक रेट4 विकेट5 विकेट
जुनाेद सिद्दीक2019-202574741661276.5321321004/1221.327.7016.613
जाहूर खान2017-202357571239206.311406724/1619.526.8017.202
रोहन मुस्तफा2014-202358561106184.231283614/1821.036.9618.131
मुहम्मद जवादुल्लाह2023-20253535793132.111028544/2119.037.7714.683
अली नसीर2023-20244039817136.141022514/2420.037.5016.013
बासिल हामीद2020-2024613651385.31598384/2515.736.9913.501
आयान अफ़ज़ल खान2022-20243635758126.21753373/720.355.9620.48
मोहम्मद नावेद2015-20193131688114.45729373/1419.706.3518.59
अहमद रज़ा2014-202255541068178.021178375/1931.836.6128.861
अमजद जावेद2014-2017222244674.21560333/1216.967.5313.51

First published on: Sep 05, 2025 03:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.