Jos Buttler: जोस बटलर इस साल के आईपीएल में शानदार खेल दिखा रहे हैं। गुजरात की टीम को अच्छे प्रदर्शन में जोस बटलर का बड़ा रोल रहा है। अब बटलर आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड के बहुत करीब हैं। उम्मीद है कि हैदराबाद के खिलाफ मैच में वे यह रिकॉर्ड बना लेंगे। उन्हें सिर्फ कुछ रन और बनाने हैं, जिसके बाद उनके आईपीएल में 4000 रन पूरे हो जाएंगे।
चार हजार रन के करीब पहुंचे जोस बटलर
जोस बटलर ने अब तक आईपीएल में 116 मैच खेलकर 3988 रन बना लिए हैं। फिलहाल वे गुजरात की टीम से खेल रहे हैं, लेकिन इससे पहले वे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाज़ी औसत 40.28 रहा है और स्ट्राइक रेट 149.41 का रहा है। बटलर अब तक आईपीएल में 7 शतक और 23 अर्धशतक लगा चुके हैं। अब उन्हें सिर्फ 12 रन और बनाने हैं, जिससे उनके आईपीएल में 4000 रन पूरे हो जाएंगे। अगर वे यह रन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बना लेते हैं, तो वे सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।
राहुल के नाम है ये रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है। उन्होंने सिर्फ 105 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया था। उनके बाद दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 112 पारियों में 4000 रन पूरे किए। डेविड वॉर्नर ने भी यह कारनामा 114 पारियों में किया। अब जोस बटलर भी इस रिकॉर्ड के करीब हैं। अगर वे अगले मैच में रन बना लेते हैं, तो वे 116वीं पारी में 4000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा हुआ तो वे फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने 121 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
इस साल जोस बटलर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। हालांकि कुल मिलाकर वे पांचवें नंबर पर हैं, लेकिन उनसे आगे जो चार खिलाड़ी हैं, वे सभी भारतीय हैं। अब तक बटलर ने इस सीजन में 9 मैच खेलकर 406 रन बनाए हैं। उनका औसत 81.20 का है और स्ट्राइक रेट 168.46 का रहा है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या बटलर अगले मैच में ही 4000 रन पूरे कर लेंगे या उन्हें इस रिकॉर्ड के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।