Jonny Bairstow IPL 2025: मुंबई इंडियंस अगर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही, तो टीम की ताकत भी दोगुनी हो जाएगी। प्लेऑफ में पहुंचते ही एमआई के खेमे में एक ऐसा बल्लेबाज शामिल होगा, जो अकेले दम पर किसी भी बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ करने का दमखम रखता है। इंग्लैंड का वो बल्लेबाज, जिसने पिछले सीजन पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल के सबसे बड़े रन चेज को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी। वो बैटर जिसकी तूफानी बैटिंग से हर क्रिकेट फैन का दिल खुश हो गया था।
मुंबई के खेमे में होगी स्टार बैटर की एंट्री
आईपीएल 2024 का 42वां मैच तो आपको याद ही होगा। केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया था। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 261 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। इस लक्ष्य को पंजाब ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 18.4 ओवर में चेज कर डाला था। पंजाब की ओर से एक बल्लेबाज ने 48 गेदों में 108 रन ठोक डाले थे। 225 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाने वाला बल्लेबाज का नाम था जॉनी बेयरस्टो। बेयरस्टो की आंधी में उस दिन केकेआर का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया था।
🚨 BAIRSTOW TO MUMBAI INDIANS 🚨
– Bairstow is likely to replace Will Jacks in IPL 2025 if they qualify into the Playoffs. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/RXNWG5GgkJ
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2025
बेयरस्टो अब मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल हो सकते हैं। यानी आईपीएल 2025 में बेयरस्टो की एंट्री होने वाली है। मगर शर्त यह है कि एमआई को हर हाल में प्लेऑफ में पहुंचना होगा। मुंबई अगर अंतिम चार में पहुंचती है, तो विल जैक्स की सुविधाएं टीम को नहीं मिल पाएंगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, जैक्स की जगह पर जॉनी बेयरस्टो की मुंबई के खेमे में एंट्री हो सकती है। यानी अंतिम चार का टिकट हासिल करने के साथ ही एमआई की ताकत भी दोगुनी हो जाएगी। मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए दोनों ही मैचों में जीत की दरकार है। टीम के अभी 12 मैचों के बाद कुल 14 पॉइंट हैं।