WWE: WWE SummerSlam 2025 से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड शानदार रहा. शुरुआत में जॉन सीना और कोडी रोड्स का सैगमेंट हुआ. आप चौंक जाएंगे लेकिन सीना का बेबीफेस टर्न देखने को मिला. इस बार सीना और रोड्स के बीच ब्रॉल नहीं हुआ. सीना ने ईमानदारी से अपनी बात रखी. उन्होंने रोड्स को SummerSlam 2025 में स्ट्रीट फाइट के लिए मजबूर करने के लिए धन्यवाद दिया. सीना की बातें सुनकर सभी हैरान हो गए. फैंस ने उनके लिए खूब तालियां बजाईं. इतना ही नहीं सीना ने रिंग के बाहर आकर अपनी पत्नी को भी गले लगाया.
THANK YOU?!
Did @JohnCena really just thank @CodyRhodes? 👀 pic.twitter.com/F0seGRF5pf---विज्ञापन---— WWE (@WWE) August 2, 2025
WWE दिग्गज जॉन सीना का बड़ा बयान
जॉन सीना ने कहा कि पिछले पांच महीनों से उन्हें एक किक की सख्त जरूरत थी. सीना ने बताया कि उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने टीवी पर चौंकाने वाली चीजें बनाने की कोशिश में अपनी सभी आस्थाएं गलत जगह बहा दीं. सीना ने द रॉक पर भी निशाना साधा. सीना ने कहा कि जिन लोगों ने उन्हें गलत रास्ते पर ले जाने के बारे में सोचा था उन्होंने उन्हें बेबस छोड़ दिया. सीना ने बताया कि वह बेल्ट को अपने साथ ले जाना चाहते हैं ताकि फैंस उन्हें कभी भूल ना पाएं.
WE ARE SO BACK!!!
Thank YOU, @JohnCena! 🙌 pic.twitter.com/HDBrf4LrrZ---विज्ञापन---— WWE (@WWE) August 2, 2025
सीना ने बताया कि उन्हें कोडी रोड्स की बात माननी चाहिए थी क्योंकि वह उनके अच्छे दोस्त हैं. सीना ने क्लियर किया कि SummerSlam में चाहे कोई भी जीते लेकिन असली जीत फैंस की होगी. सीना की बातें सुनकर कोडी भी हैरानी में पड़ गए थे. कोडी ने दो बियर मंगाई और सीना के साथ जश्न मनाया. जॉन ने बेबीफेस टर्न ले लिया है. अब देखना होगा कि SummerSlam में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में क्या होता है.
"Welcome back, @JohnCena."
— WWE (@WWE) August 2, 2025
That's how you welcome back THE GOAT! 🐐 pic.twitter.com/02PF1NLj8O
जॉन सीना ने कब लिया था हील टर्न?
Elimination Chamber 2025 बहुत ही शानदार रहा था. जॉन सीना ने वहां पर मेंस चैंबर मैच जीतकर रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल शॉट प्राप्त किया था. इतना ही नहीं उन्होंने द रॉक के इशारे पर रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया. सीना ने कोडी की हालत खराब कर दी थी. सीना ने इसके बाद मेनिया में कोडी को हराकर टाइटल भी अपने नाम किया. सीना ने हर बार फैंस को निशाना बनाया और उनके ऊपर तंज भी कसा.
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 1 August, 2025: John Cena ने मारी पलटी, Randy Orton ने खोया आपा, Jacob Fatu का बवाल