---विज्ञापन---

खेल

John Cena, Gunther समेत 13 खलनायक कर रहे हैं WWE की गद्दी पर राज, चैंपियनशिप पर जमा रखा है कब्जा

WWE में इस समय विलेन सुपरस्टार्स का जलवा देखने को मिल रहा है। काफी सारे खलनायक दबदबा बनाए हुए हैं और उनके पास चैंपियनशिप है। वो लगातार अपने प्रदर्शन से WWE पर राज कर रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 16, 2025 14:25
WWE, John Cena, Gunther
जॉन सीना और गुंथर कर रहे हैं राज (Image via WWE.com)

Villains Dominating WWE: WWE का मौजूदा रोस्टर काफी बड़ा है और काफी सारे टैलेंटेड रेसलर्स यहां काम करते हैं। समय के साथ WWE में चैंपियनशिप की संख्या बढ़ी है। दोनों रोस्टर के पास अपनी टैग टीम, मिड कार्ड और विमेंस मिड कार्ड चैंपियनशिप है। इसके अलावा मेंस और विमेंस वर्ल्ड टाइटल भी मौजूद है। सालों बाद एक ऐसा मौका आया है, जब WWE की गद्दी पर 13 खलनायक राज कर रहे हैं। चैंपियनशिप पर विलेन सुपरस्टार्स का ही कब्जा है।

WWE के मौजूदा चैंपियंस की लिस्ट

WWE के मेन रोस्टर पर इस समय 11 मुख्य चैंपियनशिप है। नीचे इसकी लिस्ट और मौजूदा चैंपियन के नाम दिए गए हैं:

---विज्ञापन---
  1. अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप – जॉन सीना
  2. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप – गुंथर
  3. WWE विमेंस चैंपियनशिप – टिफनी स्ट्रैटन
  4. विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप – नेओमी
  5. यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप – सोलो सिकोआ
  6. इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप – डॉमिनिक मिस्टीरियो
  7. विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप – जूलिया
  8. विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप – स्टैफनी वकेर
  9. WWE टैग टीम चैंपियनशिप – वायट सिक्स
  10. वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप – फिन बैलर और जेडी मैकडॉना
  11. WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच – राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सेन परेज

WWE में 14 चैंपियनशिप में से 13 पर है खलनायकों का राज

WWE की इन 11 मुख्य चैंपियनशिप को कुल 14 लोग होल्ड कर रहे हैं। इसमें से अगर टिफनी स्ट्रैटन को हटा दिया जाए, तो बचे हुए सभी चैंपियन विलेन हैं। जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 में हील टर्न लिया था, वहीं गुंथर शुरुआत से ही विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। नेओमी भी जेड कार्गिल के खिलाफ जाने के बाद हील बन गईं। सोलो सिकोआ और डॉमिनिक मिस्टीरियो फैंस द्वारा सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने स्टार्स हैं। जूलिया भी मेन रोस्टर पर विलेन बनकर आई थीं। वायट सिक्स इस समय SmackDown के सबसे बड़े खलनायक हैं। जजमेंट डे फैक्शन भी शुरुआत से ही हील के तौर पर काम कर रहा है।

क्या जॉन सीना और गुंथर जैसे बड़े खलनायक हारेंगे चैंपियनशिप?

जॉन सीना और गुंथर भले ही अभी वर्ल्ड चैंपियन हैं लेकिन उनके सामने बहुत बड़ा चैलेंज है। SummerSlam के लिए दोनों के ही मैच बुक हो गए हैं। जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ दांव पर लगाएंगे। जॉन की बादशाहत खत्म करने के लिए कोडी सबसे अच्छा विकल्प हैं। दूसरी ओर गुंथर का सामना सीएम पंक से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए SummerSlam में होगा। पंक ने WWE में सालों से कोई वर्ल्ड टाइटल नहीं जीता है। ऐसे में वो गुंथर की बादशाहत खत्म कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनकी WWE में वापसी अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

First published on: Jul 16, 2025 02:25 PM

संबंधित खबरें