Joe Root England Captaincy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से जोस बटलर ने बीच टूर्नामेंट में ही इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ दी थी। बटलर द्वारा व्हाइट बॉल कैप्टेंसी छोड़े जाने के बाद से इंग्लिश टीम को नए कप्तान की तलाश है। कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आईं कि टीम मैनेजमेंट कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर जो रूट के हाथों में सौंप सकती है। इस तमाम तरह की अफवाहों को लेकर रूट का बयान सामने आया है। रूट ने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में फिर से इंग्लैंड की कप्तानी संभालने की खबरों पर पूरी तरह से फुल स्टॉप लगा दिया है।
कप्तानी संभालने पर रूट का बयान
जोस बटलर के व्हाइट बॉल कैप्टेंसी छोड़ने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को नए कप्तान की तलाश है। माना जा रहा था कि टीम मैनेजमेंट सफेद गेंद की क्रिकेट की कप्तानी एक बार फिर जो रूट के हाथों में सौंपने पर विचार कर रही है। हालांकि, इस तमाम तरह की अफवाहों का रूट ने खुद खंडन कर डाला है। स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए रूट ने कैप्टेंसी का भार फिर से संभालने को लेकर कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता है। मेरा मानना है कि वो जहाज अब डूब चुका है। मेरे हिसाब से मैंने इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर अपना टाइम पूरा कर लिया है। हालांकि, जिसे भी यह जिम्मेदारी मिलेगी वो जाहिर तौर पर काफी गर्व महसूस करेगा।”
🚨 ROOT SAYS NO TO CAPTAINCY. 🚨
– Joe Root has confirms he’s not in line to be England’s white ball captain. (Sky Sports). pic.twitter.com/aeX5qOjTvj
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2025
इंग्लैंड का वनडे में शर्मनाक प्रदर्शन
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ समय में बेहद शर्मनाक रहा है। बटलर की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर हो गई थी। इंग्लिश टीम को अफगानिस्तान ने रौंद डाला था। इससे पहले साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में भी इंग्लैंड का हाल बेहाल रहा था। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड 9 मैचों में से सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज कर सकी थी, जबकि 6 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। विश्व कप में भी अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को धूल चटाई थी।