---विज्ञापन---

खेल

WWE के चैंपियन को बड़े भाई ने किया ‘बेइज्जत’, थमाई करारी हार, बादशाहत पर खतरा?

SmackDown में WWE के चैंपियन को अपने ही भाई के खिलाफ बेइज्जत होना पड़ा और करारी हार मिली। Saturday Night's Main Event में मैच से पहले उनकी बादशाहत पर इस हार के कारण जरूर खतरा आ गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 12, 2025 12:39
WWE, Jimmy Uso, Solo Sikoa
सोलो सिकोआ को भाई से हार मिली (Image Credit: WWE.com)

Jimmy Uso Pins Solo Sikoa: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में यूएस चैंपियन सोलो सिकोआ बेइज्जत हो गए। बड़े भाई जिमी उसो द्वारा उन्हें पिन किया गया और करारी हार का सामना करना पड़ा। जिमी और सोलो के बीच बहुत समय से चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। चैंपियन होने के बावजूद सोलो का पिन होना किसी बेइज्जती से कम नहीं है।

SmackDown के मेन इवेंट में जिमी उसो का जलवा

SmackDown के मेन इवेंट में एलए नाइट और जिमी उसो ने टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेसी मटेओ का सामना किया। यह मैच काफी मनोरंजक रहा। ऐसा महसूस हुआ कि सोलो और उनके साथी को जीत मिलेगी। हालांकि, अंत एकदम चौंकाने वाला रहा। एलए नाइट ने ड्रॉपकिक लगाकर जेसी को धराशाई कर दिया। पॉल हेमन ने दखल दिया और इसी का फायदा उठाकर ताला टोंगा ने उन्हें धराशाई कर दिया। इसी बवाल के बीच जिमी ने चतुराई दिखाई और सिकोआ को रोलअप से पिन करके टैग टीम मैच जीत लिया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by WWE (@wwe)

जिमी उसो जल्द लड़ेंगे यूएस टाइटल मैच

सोलो सिकोआ के पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है, जिसे उन्होंने Night of Champions में जेकब फाटू को हराकर जीता था। जिमी उसो पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब उन्हें अपना लक्ष्य मिल गया है। उन्होंने SmackDown में चैंपियन सोलो को पिन करके यह साबित करने की कोशिश की है कि वो उनसे बेहतर हैं। बता दें कि Saturday Night’s Main Event में सोलो और जिमी के बीच यूएस टाइटल मैच होगा। यह इवेंट अब कुछ घंटों दूर है। उनके मैच में बवाल मच सकता है।

क्या जिमी उसो बन जाएंगे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन?

जिमी उसो ने अपने WWE करियर में ज्यादातर समय टैग टीम डिवीजन में काम किया है। वो जे उसो के साथ नजर आते थे। जे ने 2023 में अपने सिंगल्स करियर पर फोकस करने का फैसला किया। इसके बाद से वो आईसी टाइटल और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए हैं, वहीं जिमी ने अब तक कोई भी सिंगल्स चैंपियनशिप नहीं जीती है। Saturday Night’s Main Event में उनके पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा। हालांकि, उन्हें सोलो सिकोआ के साथियों टांगा लोआ, जेसी मटेओ और ताला टोंगा से बचकर रहना होगा।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स, 11 July, 2025: कंपनी को मिले नए चैंपियन, सुनामी का कहर, क्लेमोर से ढेर हुए Randy Orton

First published on: Jul 12, 2025 12:39 PM

संबंधित खबरें