---विज्ञापन---

खेल

WWE को इस मामले में पूर्व चैंपियन करा रहे हैं छप्परफाड़ फायदा, Roman Reigns-John Cena भी शामिल

WWE हर तरीके से बिजनेस में फायदा चाहता है। मर्चेंडाइज सेल्स काफी चर्चा का विषय होती हैं। जे उसो इस मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा लिस्ट में जॉन सीना, रोमन रेंस समेत कुछ बड़े नाम मौजूद हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 7, 2025 13:31
WWE, Roman Reigns, John Cena

Jey Uso Tops Important List: WWE प्रोफेशनल रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी है। TKO के कंट्रोल में आने के बाद WWE को पैसों के मामले में जबरदस्त फायदा हो रहा है। एडवर्टाइजमेंट और टिकट सेलिंग के अलावा उनकी सबसे ज्यादा कमाई मर्चेंडाइज सेल्स से होती है। सुपरस्टार्स के कपड़े, चैंपियनशिप समेत अलग-अलग आयटम्स कंपनी द्वारा बेचे जाते हैं। इस कमाई में रेसलर्स का बड़ा किरदार होता है। अमूमन जो रेसलर्स लोकप्रिय होते हैं, उनकी सामग्री ज्यादा बिकती है और WWE को छप्परफाड़ फायदा होता है। जे उसो इस समय टॉप पर चल रहे हैं।

जे उसो का नाम शीर्ष पर

WrestleNomics ने हाल ही में एक खबर जारी की, इसमें उन्होंने WWE की शॉप पर सबसे ज्यादा बिकने वाले आयटम्स का नाम बताया और उन्हें लोकप्रियता के हिसाब से रैंक किया। इसमें पहले पायदान पर जे उसो की Four Letters One Word नाम की टी-शर्ट मौजूद है। अमूमन जे शीर्ष नामों में से एक होते ही हैं। इस बार भी वो WWE के लिए फायदे का सौदा रहे हैं। टॉप 10 सामग्री में जॉन सीना के तीन आयटम्स हैं। रोमन रेंस बहुत समय से एक्शन से दूर हैं। इसके बावजूद उनकी OTC टी-शर्ट छठे पायदान पर है। बता दें कि इस सूची में जे, रोमन और सीना के अलावा कैरियन क्रॉस, स्टैफनी वकेर, आर-ट्रुथ, पेंटा और जेकब फाटू का नाम भी शामिल है।

---विज्ञापन---

जॉन सीना का SummerSlam में होगा बड़ा मैच

जॉन सीना का इस समय रिटायरमेंट टूर चल रहा है। WrestleMania 41 में उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। कोडी रोड्स ने Night of Champions में हुए किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में जीत दर्ज की और इसी के चलते अब उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए SummerSlam 2025 में मैच मिलने वाला है। उनके बीच मुकाबला धमाकेदार साबित हो सकता है।

रोमन रेंस की कब होगी वापसी?

रोमन रेंस WrestleMania 41 के बाद Raw के एपिसोड में नजर आए थे। इसी बीच ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस ने उनका हाल बेहाल कर दिया। रेंस को प्रशंसक बहुत मिस कर रहे हैं। साल का दूसरा सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट SummerSlam 2025 अब करीब है। WWE जरूर चाहेगा कि एकमात्र ट्राइबल चीफ भी इसका हिस्सा बनें। इसी वजह से रोमन की आने वाले हफ्तों में वापसी हो सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Las Vegas Raiders (@raiders)


ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका WWE करियर Triple H ने बर्बाद होते-होते बचा लिया, Roman Reigns के भाई की बदल गई किस्मत

First published on: Jul 07, 2025 01:30 PM

WWE
संबंधित खबरें