Asia Cup 2025 IND vs OMAN: एशिया कप 2025 का 12वां मैच टीम इंडिया और ओमान के बीच खेला गया. ये आखिरी लीग मैच भी थी. इस मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम करके एशिया कप 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई. कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा इस मैच टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की. सूर्या ने सभी खिलाड़ियों को इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका दिया. वहीं मैच के बाद उन्होंने एक ऐसा काम किया कि ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह भी खुदको सूर्यकुमार की तारीफ करने से रोक नहीं पाए.
सूर्यकुमार यादव के मुरीद हुए ओमान कप्तान
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव को ओमान के खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए देखा गया. इसके बाद सूर्या ने ओमान टीम के साथ एक फोटो भी करवाई. वहीं मैच के बाद ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने कहा “मुझे बहुत खुशी है कि सूर्यकुमार यादव हमारे पास आए और लड़कों से बातचीत की. उन्होंने अपना अनुभव हमारे साथ साझा किया. हम बहुत आभारी हैं. यह साझा करने के लिए एक सुखद पल था.”
Oman Captain about Suryakumar Yadav:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 19, 2025
"I am so glad Suryakumar Yadav came to us & had a chat with the boys. He shared his experience with us. We are so grateful". [RevSportz] pic.twitter.com/ZsIicilwUw
ये भी पढ़ें:-Asia cup 2025 : भारत-पाक मैच से पहले सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, ओमान पर जीत के बाद कह दी बड़ी बात
इसके अलावा जतिंदर सिंह ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा “मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है, जिस तरह से उन्होंने आगे आकर अपनी योजनाओं को अंजाम दिया. मुझे इस बात पर भी गर्व है कि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में अपना जज्बा दिखाया. टूर्नामेंट का उत्साह कहीं न कहीं हमारे मन में था. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, हमारे पास अनुभव की कमी है.”
आगे उन्होंने कहा “ओमान में विश्व कप क्वालीफायर होने हैं, और हमारे खिलाड़ी तैयार हैं. मैं उनसे कह रहा था कि यह आपका पसंदीदा आउट होना है. वह एक उपयोगी खिलाड़ी और टीम के लिए समर्पित खिलाड़ी हैं. हमें पापुआ न्यू गिनी और समोआ के साथ ग्रुप में रखा गया है। हमारे खिलाड़ी तैयार हैं और टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.”
शानदार रही ओमान की बल्लेबाजी
टीम इंडिया के खिलाफ ओमान की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. इस मैच में भारतीय गेंदबाज महज 4 विकेट ही चटका पाए थे. ओमान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आमिर कलीम ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: अर्शदीप सिंह ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय