---विज्ञापन---

Jasprit Bumrah vs Pat Cummins, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन बेहतर?

Jasprit Bumrah VS Pat Cummins: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Steve Smith और Virat Kohli का मुकाबला हमेशा चर्चा का विषय रहा है। दोनों खिलाड़ी अपने-अपने अंदाज में गेंदबाजी के महारथी हैं। लेकिन जब बात बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की होती है, तो कौन बाजी मारता है? क्या कहते हैं आंकड़े...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 21, 2024 19:33
Share :
Jasprit Bumrah VS Pat Cummins
Jasprit Bumrah VS Pat Cummins

Jasprit Bumrah VS Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी माना जाता है। जब जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस जैसे बड़े खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, तो मैच का मजा और भी बढ़ जाता है। दोनों ही गेंदबाज अपने-अपने देश के लिए जिग्गज खिलाड़ी हैं और हर बार जब ये मैदान पर उतरते हैं, तो उम्मीद होती है कि वो घातक गेंदबाजी करेंगे। अब सवाल ये है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन सा गेंदबाज सबसे बेहतर है जसप्रीत बुमराह या पैट कमिंस? आइए जानते हैं…

Jasprit Bumrah VS Pat Cummins

---विज्ञापन---

मैच और पारियां

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 7 मैच खेले हैं और 14 पारियों में गेंदबाजी की है। वहीं, पैट कमिंस ने 12 मैचों में 20 पारियों में गेंदबाजी की है। कमिंस ने बुमराह की तुलना में अधिक मैच और पारियां खेली हैं, जिससे उन्हें अपनी योग्यता दिखाने के अधिक मौके मिले।

Jasprit Bumrah VS Pat Cummins

---विज्ञापन---

मेडन ओवर

मेडन ओवर गेंदबाज की सटीकता को दर्शाते हैं। बुमराह ने 14 पारियों में 77 मेडन ओवर डाले हैं, जबकि कमिंस ने 20 पारियों में 105 मेडन ओवर डाले हैं। हालांकि, पारियों के हिसाब से देखा जाए तो बुमराह का प्रदर्शन भी प्रभावशाली है।

Jasprit Bumrah VS Pat Cummins

विकेट्स

बुमराह ने अब तक 32 विकेट चटकाए हैं, जबकि कमिंस ने 46 विकेट लिए हैं। यह अंतर ज्यादा पारियां खेलने की वजह से है, लेकिन बुमराह का औसत और इकॉनमी रेट उन्हें बेहतर गेंदबाज बनाता है।

Jasprit Bumrah VS Pat Cummins

इकॉनमी और औसत

इकॉनमी रेट गेंदबाज की किफायती गेंदबाजी को दर्शाता है। बुमराह का इकॉनमी रेट 2.47 है, जबकि कमिंस का 2.80 इसी तरह, बुमराह का गेंदबाजी औसत 21.25 है, जो कि कमिंस के 25.45 से बेहतर है। यह दिखाता है कि बुमराह ने कम रन देकर ज्यादा विकेट लिए हैं।

Jasprit Bumrah VS Pat Cummins

स्ट्राइक रेट

स्ट्राइक रेट यह बताता है कि गेंदबाज कितनी गेंदों में एक विकेट लेता है। कमिंस का स्ट्राइक रेट 51.53 है, जो कि बुमराह के 54.47 से थोड़ा बेहतर है।

Jasprit Bumrah VS Pat Cummins

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

दोनों गेंदबाजों ने एक पारी में 6 विकेट लेने का कारनामा किया है। बुमराह का एक इंनिग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/33 का रहा है, जबकि कमिंस ने 6/27 का रहा हैं। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो बुमराह ने 9/86 और कमिंस ने 9/99 का प्रदर्शन किया है।

Jasprit Bumrah VS Pat Cummins

4 और 5 विकेट हॉल

कमिंस ने 4 बार 4 विकेट लिए हैं, जबकि बुमराह ने यह कारनामा 1 बार किया है। दोनों गेंदबाजों ने 1-1 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

Jasprit Bumrah VS Pat Cummins

अवार्ड्स

अवार्ड की बात करें तो बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है, जबकि कमिंस के नाम ऐसा कोई अवार्ड नहीं है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 21, 2024 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें