Jasprit Bumrah IPL 2025: आईपीएल 2025 में तीन हार का मुंह देख चुकी मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जसप्रीत बुमराह को लेकर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में वापसी करने को तैयार हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 अप्रैल को होने वाले मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह मैदान से दूर चल रहे हैं।
🚨 GOOD NEWS FOR MUMBAI INDIANS 🚨
---विज्ञापन---– Jasprit Bumrah is likely to join the MI camp within 1 or 2 days, he is set to play against Delhi Capitals on April 13th. [Nikhil Naz from India Today] pic.twitter.com/7mG7aUIp4S
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2025
---विज्ञापन---
बुमराह वापसी को तैयार
जसप्रीत बुमराह को लेकर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। बुमराह आईपीएल 2025 में वापसी करने को तैयार हैं। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, बुमराह अगले एक से दो दिन में मुंबई इंडियंस का कैंप जॉइन करने वाले हैं। इसके साथ ही वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 अप्रैल को होने वाले मैच में खेलते हुए भी दिखाई देंगे। जस्सी लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे हैं। बुमराह को यह चोट ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में लगी थी।
चार मैचों में सिर्फ एक जीत मुंबई
मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अब तक निराशाजनक रहा है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में एमआई ने अभी तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है। आखिरी मुकाबले में टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 203 रन लगाए थे, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी थी। हार्दिक पांड्या अंतिम ओवर में क्रीज पर खड़े होने के बावजूद भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। हालांकि, गेंद से हार्दिक का प्रदर्शन कमाल का रहा था और उन्होंने पांच विकेट अपनी झोली में डाले थे। हार्दिक इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने।