Jasprit Bumrah IND vs AUS: भले ही भारतीय टीम घर में न्यूजीलैंड से हारकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची हो। टीम इंडिया का मनोबल भले ही गिरा हुआ हो, लेकिन अगर खुद को भरोसा हो, तो हर जंग जीती जा सकती है। हर मैदान फतह किया जा सकता है। गिरने के बाद जो मजा उठने और जीत की ऐतिहासिक कहानियां लिखने में है वो मजा और किसी चीज में कहा। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे जसप्रीत बुमराह का भी कुछ यही मानना है। बुमराह का कहना है कि हर कंडिशन में खुद पर भरोसा सबसे ज्यादा अहमियत रखता है।
बुमराह की दो टूक
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे बुमराह ने 7 क्रिकेट के साथ बातचीत करते हुए दिल जीत लेने वाला बयान दिया। बूम-बूम बुमराह ने कहा, “खुद पर भरोसा किसी भी कंडिशन में सबसे ज्यादा महत्व रखता है। इस चीज पर हमारा सबसे ज्यादा फोकस है और इस पर ही हम टीम के अंदर बात कर रहे हैं। जब आप खुद पर और अपनी तैयारियों पर फोकस करते हैं, तो आप खुद को अच्छी स्थिति में पाते हैं। बाकी चीजें अपने आप ठीक होने लगती हैं।”
For Jasprit Bumrah, self-belief is the key to success 🫡 #AUSvIND pic.twitter.com/kQVcBry1fn
— 7Cricket (@7Cricket) November 19, 2024
---विज्ञापन---
बुमराह होंगे कप्तान
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं, जिसके चलते वह सीरीज के ओपनिंग मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बुमराह ने इससे पहले इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की थी, जहां टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में साल 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जहां टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। कप्तानी के साथ-साथ बुमराह टीम के बॉलिंग अटैक की भी अगुवाई करते नजर आएंगे। पिछले दो दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कमाल का रहा है। साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने पहली बार कंगारुओं को घर में घुसकर पटखनी दी थी। वहीं, साल 2020-21 में रहाणे की कैप्टेंसी में भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया है।