---विज्ञापन---

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Feb 4, 2025 18:32
Share :

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आखिरी वनडे मैच के लिए चुना गया था। लेकिन अब बुमराह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी थी। लेकिन अब स्टार गेंदबाज इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएगा। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई ने कर दी है।

बीसीसीआई ने किया ऐलान

4 फरवरी को बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी देते हुए जसप्रीत बुमराह को दल से बाहर कर दिया है। बुमराह के बाहर होने के बाद वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है। बुमराह इन दिनों पीठ में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। सोमवार को जसप्रीत बुमराह नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु पहुंचे थे। जहां उनकी जांच चल रही है। बुमराह अगले 2,3 दिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

---विज्ञापन---

वरुण ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीरीज में 14 विकेट झटके थे। इस वजह से अब उन्हें वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है। अगर इस सीरीज में चक्रवर्ती शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 9 फरवरी को उड़ीसा में खेला जाएगा। तीसरा मैच 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई की उड़ान भरेगी। मेगा इवेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी, जहां उसका सामना बांग्लादेश से होगा। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ताजा स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), युवराज गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: पहली बार इस टीम ने किया था खिताब पर कब्जा, इस फॉर्मेट में खेली थीं टीमें

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 04, 2025 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें