---विज्ञापन---

खेल

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर, टीम इंडिया को लगा सबसे बड़ा झटका

ICC Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 12, 2025 01:31

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वह मेगा इवेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे। बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट की वजह से अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं ले पाएंगे। भारत के लिए ये सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। उनकी जगह पर युवा खिलाड़ी को मौका मिला है।

इस गेंदबाज को मिला मौका

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन कमेटी ने बुमराह की जगह हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल कर लिया है। बुमराह चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि उन्हें तीसरे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन चोटिल होने के बाद बुमराह तीसरे मैच से भी बाहर हो गए थे।

---विज्ञापन---

अब तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया गया है। वहीं रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे को रखा गया है। ये खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होंगे।

यशस्वी जायसवाल भी हुए बाहर

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया था। लेकिन उन्हें भी टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर लिया गया है।

तेज गेंदबाजी विभाग की कमान इन खिलाड़ियों पर

जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजी विभाग कमजोर हो गया है। उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी विभाग में नुकसान उठाना पड़ सकता है। अब भारत की कमान मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों पर टिकी हुई है। शमी, अर्शदीप और हर्षित से सीनियर हैं। उन्होंने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इस लिहाज से भारतीय तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा मुख्य रूप से शमी के कंधो पर रहने वाला है।

ऐसा रहा है करियर

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने अब तक 45 टेस्ट मैचों में 205 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 89 मैच में 149 विकेट झटके हैं। वहीं 70 टी-20 इंटरनेशनल मैच का अनुभव रखने वाले बुमराह ने 89 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

बुमराह ने हाल ही में भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 मैचों में 32 विकेट लिए थे।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ताजा स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

रिजर्व खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।

First published on: Feb 11, 2025 11:44 PM

संबंधित खबरें