Jasprit Bumrah Last Ranji Match: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था। इस सीरीज में बुमराह ने सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए थे। हालांकि सीरीज के आखिरी मैच में बुमराह इंजर्ड हो गए थे, जिसके बाद उनको मैच के बीच में से मैदान छोड़कर स्कैन के लिए बाहर जाना पड़ा था।
वहीं अब इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज में भी बुमराह खेलते हुए नहीं दिखाएंगे। हालांकि उनकी इंजरी पर भी अभी तक कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है। वहीं आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार रणजी मैच कब और किस टीम के खिलाफ खेला था?
मुंबई के खिलाफ खेला था आखिरी रणजी मैच
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में गुजरात के लिए मुंबई के खिलाफ अपना आखिरी रणजी मैच खेला था। इस मैच में उनका प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 6 विकेट चटकाए थे। जिसके चलते बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। बात अगर इस मैच की करें तो ये मैच ड्रॉ रहा था। इस मैच में गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रियांक पांचाल ने 232 रन की पारी खेली थी, तो वहीं मुंबई की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 194 रन बनाए थे।
Bumrah strikes for Gujarat with 6/71 & @ShreyasGopal19 puts in a good all-round show with 5/75 & 77 runs for Karnataka. #RanjiTrophy pic.twitter.com/BuZgT6bVL6
---विज्ञापन---— Mumbai Indians (@mipaltan) November 25, 2016
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या इस खिलाड़ी के करियर पर लग गया ‘ग्रहण’, घरेलू क्रिकेट खेलकर भी नहीं मिला मौका
कब तक फिट हो सकते हैं बुमराह?
बुमराह की चोट को लेकर अभी क्लियर कुछ नहीं हुआ है। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बुमराह मार्च के पहले सप्ताह तक फिट हो सकते हैं। जिसका मतलब साफ है कि तेज गेंदबाज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कुछ मैच मिस कर सकते हैं, जो टीम इंडिया के लिए कहीं न कहीं बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन के चलते बुमराह ने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। अब बुमराह को रिहैब के लिए एनसीए जाना होगा, जहां उनको दो से तीन प्रैक्टिस मैच खेलने होंगे।
🚨 NO BUMRAH FOR INDIA IN CT. 🚨
– Jasprit Bumrah likely to miss the group stages of the 2025 Champions Trophy due to back swelling. (Express Sports). pic.twitter.com/anVmanCp4a
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 2 खिलाड़ियों को टीम में नहीं मिला मौका, क्या चैंपियंस ट्रॉफी से भी होंगे नजरअंदाज?