IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। आईपीएल 2025 के खत्म होने के ठीक बाद इस सीरीज का खुमार चढ़ने लगेगा। टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना इंग्लैंड जाएगी। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को इस टूर के लिए टीम में जगह दी गई है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख पाएंगे। वहीं, इस सीरीज के डिजिटिल राइट्स जियोहॉटस्टार ने खरीदे हैं। यानी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर ले पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।