---विज्ञापन---

खेल

PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स के ये 5 खिलाड़ी बनेंगे आरसीबी के लिए काल! 24 साल का युवा बैटर सबसे बड़ा खतरा

PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में आरसीबी की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ होगी।

Author Shubham Mishra Updated: May 28, 2025 22:00
Shreyas Iyer

PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच 29 मई की शाम को खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब के लिए यह सीजन कमाल का रहा है। बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने खूब रंग जमाया है, तो मिडिल ऑर्डर में अय्यर और बतौर फिनिशर शशांक सिंह ने भी अपनी बल्लेबाजी से खूब महफिल लूटी है। आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में अब तक दो बार पहला क्वालिफायर खेला है और दोनों ही बार जीत का स्वाद चखा है। हालांकि, इस बार टीम की राह इतनी आसान नहीं होगी। पंजाब के खेमे में मौजूद पांच खिलाड़ी मुल्लांपुर में टीम का सपना चकनाचूर कर सकते हैं।

1. प्रियांश आर्या

प्रियांश आर्या आरसीबी के लिए पहले क्वालिफायर मैच में सबसे बड़ा खतरा होंगे। मुबंई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में प्रियांश ने सिर्फ 45 गेंदों पर 62 रन ठोक डाले थे। 14 मैचों में 24 साल का युवा बल्लेबाज 424 रन ठोक चुका है, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है। अब अगर प्रियांश पावरप्ले में अपने अंदाज में धमाल मचाने में सफल रहे, तो आरसीबी के लिए मैच में वापसी करना काफी मुश्किल हो जाएगा।

---विज्ञापन---

2. प्रभसिमरन सिंह

प्रियांश आर्या के सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन भी आरसीबी के गेंदबाजों की नाक में दम कर सकते हैं। 14 मैचों में प्रभसिमरन अब तक 165 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 499 रन ठोक चुके हैं। चार फिफ्टी भी प्रभसिमरन के बल्ले से निकल चुकी है। प्रभसिमरन का बल्ला अगर चला तो वह आरसीबी के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ करने का दमखम रखते हैं।

3. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और वह इस बात को हर बार साबित भी करते हैं। ऐसे में पहले क्वालिफायर में आरसीबी को अय्यर को सस्ते में पवेलियन भेजना होगा। 14 मैचों में अय्यर 51 की औसत से खेलते हुए 514 रन ठोक चुके हैं। अय्यर का इस सीजन स्ट्राइक रेट 171 का रहा है।

---विज्ञापन---

4. शशांक सिंह

पंजाब किंग्स का जब टॉप ऑर्डर फेल होता है, तो टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी शशांक सिंह उठाते हैं। शशांक के पास पारी को बुनने के साथ-साथ अंतिम ओवरों में जबरदस्त तबाही मचाने की काबिलियत भी मौजूद है। शशांक ने इस सीजन पंजाब किंग्स की लड़खड़ाती हुई पारी को कई बार सिर्फ संभाला नहीं है, बल्कि फिनिशिंग टच भी दिया है।

5. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल एक समय पर आरसीबी की ओर से ही खेलते थे। चहल आरसीबी के बल्लेबाजों की कमजोरी से वाकिफ हैं। सोने पर सुहागा चहल की इस सीजन फॉर्म रही है। युजी आईपीएल 2025 में हैट्रिक भी ले चुके हैं। चहल 12 मैचों में 14 विकेट निकाल चुके हैं।

First published on: May 28, 2025 10:00 PM

संबंधित खबरें