Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुरुआती कुछ मैचों के लिए बाहर हो गए हैं। उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 के आखिरी मैच में चोट लग गई थी। इसकी वजह से तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ा। हालांकि बुमराह शुरुआती कुछ मैचों के बाद मुंबई का प्रतिनिधित्व करना शुरू कर देंगे। हालांकि जसप्रीत बुमराह के निशाने पर लसिथ मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड होगा, जो उसे तोड़ना चाहेंगे।
जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस टीम से ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था। वह इस टीम का हिस्सा साल 2013 से हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में केवल मुंबई के लिए ही खेला है। जस्सी ने अब तक 133 मैचों में 165 विकेट झटके हैं। वह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 170 विकेट मुंबई के लिए झटके हैं। अगर बुमराह इस सीजन 6 विकेट लेते हैं तो वह लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड चकनाचूर कर देंगे। बुमराह के पास मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का सुनहरा मौका है। वह 6 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे। वहीं तीसरे नंबर पर मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने 127 विकेट झटके हैं।
IPL में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
लासिथ मलिंगा- 170 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 165 विकेट
हरभजन सिंह- 127 विकेट
मिचेल मैक्लेनाघन- 71 विकेट
कीरोन पोलार्ड- 69 विकेट
Played like true champions! Congratulations to the entire team on a wonderful tournament and a well deserved win! 🇮🇳🏆🙌 pic.twitter.com/cCkHGBFexf
---विज्ञापन---— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) March 9, 2025
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, अल्लाह गजनफर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्वनी कुमार, बेवन जैकब्स, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मिचेल सैंटनर, नमन धीर, राज बावा, रीस टॉप्ली, रॉबिन मिन्ज, रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), सत्यनारायण राजू, श्रीजीत कृष्णन, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स।