---विज्ञापन---

खेल

चैम्पियंस ट्रॉफी के बीच कंगारू क्रिकेटर ने लिया ‘संन्यास’, 16 साल के करियर पर लगाया विराम

Jason Behrendorff: अप्रैल में 35 साल के होने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ 16 साल का रिश्ता खत्म कर लिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Feb 26, 2025 13:57
Jason Behrendorff with Rohit Sharma

Jason Behrendorff Retires From State Cricket: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने बुधवार को रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने घोषणा की कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ उनका 16 साल का रिश्ता खत्म हो गया है। हालांकि इस कंगारू तेज गेंदबाज ने घोषणा की है कि वह देश और विदेश में टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे, जहां उन्हें काफी सफलता मिली है। हाल ही में बिग बैश लीग (BBL) के बाद बेहरेनडॉर्फ पर्थ स्कॉर्चर्स से मेलबर्न रेनेगेड्स में चले गए हैं, जिसके साथ उनका तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट है।

अप्रैल में 35 साल के होने वाले बेहरेनडॉर्फ नेशनल टीम में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने अब तक 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहां उन्होंने आखिरी मैच 12 महीने पहले पर्थ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके अलावा उन्होंने 2019 से 2022 के बीच 12 वनडे मैच भी खेले हैं। बुधवार को अपने संन्यास की घोषणा करने के बाद बेहरेनडॉर्फ ने कहा, ‘यह एक ऐसे चैप्टर का अंत है जो वाकई बहुत रोमांचक रहा है। मैं स्टेट क्रिकेट खेलने के अपने बचपन के सपने को पूरा करने में सक्षम रहा हूं, साथ ही नेशनल टीम के लिए भी खेल पाया। वाका मैदान अब इतने लंबे समय से मेरा घर रहा है।’

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: CT 2025: शमी, हार्दिक और अय्यर की कॉल डिटेल्स आई सामने, देखें मजेदार वीडियो

19 साल की उम्र में ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से जुड़ गए थे बेहरेनडॉर्फ

कैनबरा में पले-बढ़े बेहरेनडॉर्फ 19 साल की उम्र में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से जुड़ गए थे और जल्द ही सभी फॉर्मेट में टीम के बॉलिंग अटैक का अहम हिस्सा बन गए। उन्होंने पांच वनडे कप खिताब जीते और 75 विकेट चटकाए। वो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे।

बेहरेनडॉर्फ की मिचेल जॉनसन से की जाती है तुलना

उनका आखिरी लिस्ट ए गेम मौजूदा सीजन की शुरुआत में आया था। बेहरेनडॉर्फ ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.85 की औसत से 126 विकेट चटकाए, लेकिन पीठ की चोटों की वजह से 2017-18 सीजन के बाद उन्हें रेड बॉल क्रिकेट छोड़ना पड़ा। चोट के अपने बुरे दौर से पहले बेहरेनडॉर्फ को मिचेल जॉनसन का संभावित रिप्लेसमेंट माना जाता था। हालांकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेटर में सीमित मौके ही मिले।

यह भी पढ़ें: ‘वो सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ…’, दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को दिखाया आईना, इंटेट पर उठाए सवाल

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 26, 2025 01:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें