---विज्ञापन---

खेल

42 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने मचाई तबाही, विरोधी टीम को किया चारों खाने चित

James Anderson: जेम्स एंडरसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से एक बार फिर महफिल लूट ली। उन्होंने अब यॉर्कशार के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर लंकाशायर को जीत दिलाने में अहम किरदार प्ले किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 18, 2025 23:33

James Anderson: जेम्स एंडरसन इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि अब भी वह इंग्लैंड की घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भाग लेते हैं। इंग्लैंड में इन दिनों टी-20 ब्लास्ट का आयोजन हो रहा है। इस लीग में एंडरसन हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की और विरोधी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। एंडरसन की शानदार गेंदबाजी अब चर्चा में आ चुकी है। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया।

---विज्ञापन---

एंडरसन की शानदार गेंदबाजी

42 साल की उम्र में जहां एक तरफ कई खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया से गायब हो चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर जेम्स एंडरसन इस उम्र में भौकाल काट रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि बढ़ती उम्र के साथ एंडरसन की गेंदबाजी में और भी निखार आ रहा है। इसका प्रमाण उन्होंने टी-20 ब्लास्ट में दिया। लंकाशायर की ओर से हिस्सा लेते हुए एंडरसन ने यॉर्कशायर के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और केवल 25 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह लौटा दिया। वह लगातार लंकाशायर के लिए इस लीग में कमाल कर रहे हैं। अब तक खेली गई 9 पारियों में 19 विकेट हासिल कर लिए हैं। इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवा खिलाड़ियों के बीच धमाल मचाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात है। लेकिन एंडरसन इस पर खरे उतरे हैं।

लंकाशायर ने दर्ज की जीत

लंकाशायर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं फिल साल्ट ने भी 42 रन जोड़े। टीम ने 20 ओवर में 174 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए यॉर्कशायर खासा कमाल नहीं कर सकी। टीम के लिए अबदुल्लाह शफीक ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका। यही वजह रही कि टीम 19.1 ओवर में 153 रनों पर सिमट गई और लंकाशायर ने 21 रनों से जीत हासिल कर ली।

First published on: Jul 18, 2025 11:33 PM

संबंधित खबरें