James Anderson: तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वो अगले सीजन डिवीजन टू काउंटी चैंपियनशिप में फिर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। एंडरसन ने बताया है कि उनकी तीनों फॉर्मेट में वापसी के लिए लंकाशायर के साथ बातचीत चल रही है। जेम्स एंडरसन ने जुलाई 2024 में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 188वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला था। अपने 21 साल के लंबे करियर में उन्होंने 26. 45 की औसत से 704 विकेट लिए लिए है। इसके बाद से वो प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर हैं।
आईपीएल ऑक्शन में भी दिया था नाम
जेम्स एंडरसन इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन का भी हिस्सा बने थे। हालांकि इस दौरान किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया था। इसके बाद वो इंग्लैंड के टेस्ट गेंदबाजी कोच के रूप में नजर आए थे। इस दौरान वो भी पूरी तरह से मैच फिट फिट थे। वो टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोचों के साथ लगातार काम कर रहे थे।
A legendary career 👏 James Anderson 🙌#WTC25 pic.twitter.com/sViECTJjPc
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) July 12, 2024
कर सकते हैं काउंट्री क्रिकेट में वापसी
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स एंडरसन ने लंकाशायर के साथ कम से कम एक फ़ाइनल सीजन खेलने का वादा किया है। इस क्लब ने उन्हें बहुत कम उम्र में ही पहली बार साइन किया था। इसी क्लब के लिए उन्होंने 2002 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया। पिछले सीजन में लंकाशायर काउंटी चैंपियनशिप में टॉप पर नहीं रह सकी थी। एंडरसन ने जून में साउथपोर्ट में नॉटिंघमशायर के खिलाफ अपने एकमात्र मैच में 35 रन देकर सात विकेट लिए थे।
वो 2025 के सीजन में शुरू से खेल सकते हैं। माना जा रहा है कि वो 4 से 7 अप्रैल तक लंकाशायर के लिए मिडिलसेक्स के खिलाफ लॉर्ड्स में वापसी करेंगे। इस दौरान वो कोच के रूप में भी नजर आ सकते हैं। मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले वो 5 मुकाबले खेल सकते हैं।