Ishan Kishan: ईशान किशन फिलहाल टीम इंडिया से दूर हैं. आखिरी बार उन्होंने साल 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद वह टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. ईशान इन दिनों झारखंड की कप्तानी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संभाल रहे हैं. 2 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में ईशान ने सौराष्ट्र के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने धांसू हाफ सेंचुरी जड़ दी.
ईशान किशन ने मचाया तहलका
ईशान किशन ने सौराष्ट्र के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए. उन्होंने 50 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने 11 चौके के अलावा 3 छक्के भी जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 186 का रहा. हालांकि जयदेव उनादकट ने उन्हें आउट कर दिया और शतक बनाने के सपने पर पानी फेर दिया. हालांकि ईशान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
ईशान की शतकीय पारी के दमपर झारखंड ने 20 ओवर में 209/8 रन बना लिए हैं. ईशान के अलावा विराट सिंह ने 14 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रॉबिन मिंज ने भी 18 गेंदों में 28 रन बनाए. इसके अलावा अंकुल रॉय ने 18 गेंदों में 27 रन बनाए हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कब-कहां देखें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच, नहीं करने होंगे एक भी रुपये खर्च
त्रिपुरा के खिलाफ भी ठोका था शतक
झारखंड के लिए इससे पहले मैच में ईशान किशन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 50 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान ईशान ने 10 चौके के अलावा 8 छक्के अपने नाम किए थे. इस मैच में त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे, जिसके जवाब में झारखंड ने 17.3 ओवर में 185/2 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.
ये भी पढ़ें: 7 चौके, सात सिक्स… 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाई बल्ले से तबाही, एक और तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास