---विज्ञापन---

खेल

इंग्लैंड में चमके ईशान किशन, पहली ही पारी में जड़ दिया धमाकेदार अर्धशतक

Ishan Kishan: इंग्लैंड में ईशान किशन के बल्ले का जलवा देखने को मिल रहा है। किशन ने नॉटिंघमशायर के लिए अपने काउंटी चैंपियनशिप डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मुकाबले में ही धमाकेदार अर्धशतक जड़कर अब किशन दोबारा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jun 23, 2025 16:24
Ishan Kishan
Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारतीय टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में जहां रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर ही विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के बल्ले का जलवा देखने को मिल रहा है। किशन ने नॉटिंघमशायर के लिए अपने काउंटी चैंपियनशिप डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मुकाबले में ही धमाकेदार अर्धशतक जड़कर अब किशन दोबारा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।

ईशान किशन ने मचाया धमाल 

काउंटी चैंपियनशिप 2025 में नॉटिंघमशायर और यॉर्कशायर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पर पहले बल्लेबाजी कर रही नॉटिंघमशायर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने डेब्यू किया। अपने डेब्यू पारी में ही किशन ने चौकों की बारिश करके अर्धशतक जड़ दिया। खबर लिखे जाने तक किशन 80 गेंदों में 67 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने 10 चौके भी जड़े हैं। किशन इस दौरान हर गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक अंदाज में ही बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही टीम इंडिया के बल्लेबाज जूझते हुए नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं किशन 

अक्टूबर 2023 से ईशान किशन इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। पिछले 18 महीनों से वो दोबारा टीम इंडिया में वापसी का प्रयास कर रहे हैं। बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को दोबारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में तो जगह दी है, लेकिन फिलहाल टीम में वो वापस नहीं आए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ही किशन ने कांउटी क्रिकेट का रुख किया है। नॉटिंघमशायर के लिए वो रनों की बारिश करके दोबारा टीम इंडिया में वापसी का अपना दावा मजबूत करना चाह रहे हैं। किशन ने पिछले 1 साल में घरेलू क्रिकेट में भी रनों की बारिश की है। जिसके कारण ही उनरी उम्मीदें बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें: क्या इंग्लैंड ने किया महान सचिन तेंदुलकर का अपमान? सुनील गावस्कर ने खड़ा किया बड़ा सवाल

First published on: Jun 23, 2025 04:06 PM

संबंधित खबरें