Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में कोणार्क सूर्या उड़ीसा और तोएम हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इस मैच में भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने गेंद और बल्ले से कमाल दिखाते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस प्रदर्शन से उन्होंने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। मैच में उनकी टीम ने पहली बैटिंग करते हुए 156 रनों का स्कोर बनाया। 2012 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इरफान जब बैटिंग करने उतरे तो टीम 64 रनों पर ही चार विकेट गंवा चुकी थी।
उन्होंने यहां से 35 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद हैदराबाद की टीम की बैटिंग आई, जहां टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज चैडविक वाल्टन और जॉर्ज वर्कर 10 और 8 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लिए रिकी क्लार्क ने 67 रन बनाकर जीत की उम्मीद जगाई। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। यहां कोणार्क के कप्तान इरफान पठान ने खुद गेंदबाजी में मोर्चा संभाला।
Irfan ‘Jalwa’ Pathan strikes again!🔥
After scoring 49* with the bat, the captain conjured up a miraculous heist with the ball in the last over to take his team to the Final. 🤌🏼#LLCT20onFanCode pic.twitter.com/CCx02pvkdP
---विज्ञापन---— FanCode (@FanCode) October 14, 2024
यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी
ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
पठान यहां पूरे मैच में पहली बार बॉलिंग करने आए। उनका यह फैसला एकदम सटीक साबित हुआ। इरफान के इस ओवर की पहली दो गेंदों पर तीन रन आए। तीसरी गेंद पर हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज ने छक्का जड़ दिया। इस समय लग रहा था कि हैदराबाद यह मैच आसानी से जीत जाएगा। लेकिन इसके बाद ट्विस्ट आया, जहां इरफान ने चौथी गेंद पर विकेट ले लिया। इसके बाद हैदराबाद को आखिरी दो गेंद पर तीन रन चाहिए थे। यहां पठान की अगली गेंद पर सिंगल जबकि छठी गेंद पर कोई रन नहीं आया और इस तरह पठान की टीम जीत गई।
Irfan Pathan still has it! 🔥
Defending 2 runs on the last ball isn’t something everyone can handle👏
📸: Fan Code pic.twitter.com/VkrnYa90bS
— CricTracker (@Cricketracker) October 14, 2024
फाइनल में पहुंची कोणार्क की टीम
इस मैच में जीत के साथ ही कोणार्क की टीम को टूर्नामेंट में तीसरी जीत मिल गई और वह फाइनल में पहुंच गई। फाइनल में इरफान पठान की टीम का सामना साउथर्न सुपर स्टार्स से होगा। दोनों टीमें 16 अक्टूबर को श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में खिताब के लिए जोर आजमाइश लगाएंगी।
यह भी पढे़ं: टीम इंडिया में जगह बनाकर ही दम लेगा ये खिलाड़ी! चार मैचों में जड़ दी चौथी सेंचुरी