---विज्ञापन---

खेल

आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ हुई रोमांचक, इन टीमों के लिए टॉप 4 में पहुंचना हुआ मुश्किल

IPL 2025: आईपीएल में अब प्लेऑफ की दौड़ काफी मजेदार हो गई है। कुछ टीमों ने मजबूत दावेदारी पेश की है, जबकि कुछ टीमें ऐसी हैं जो अब टूर्नामेंट से बाहर होने के करीब पहुंच गई हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 9, 2025 17:31

IPL 2025: आईपीएल 2025 में इस समय बहुत ही दिलचस्प और कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमें एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की कोशिश में जुटी हैं। अब तक ज्यादातर टीमों ने 3 से 5 मैच खेल लिए हैं और हर मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव हो रहा है।

हालांकि अभी यह कहना जल्दीबाज़ी होगी कि कौन सी टीमें प्लेऑफ में जाएंगी, लेकिन 2-3 टीमों की स्थिति फिलहाल कमजोर नजर आ रही है। अगर ये टीमें अपने आने वाले एक-दो मैच और हारती हैं, तो उनके लिए टॉप 4 में पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा।

---विज्ञापन---

इन टीमों के पास हैं 6 अंक

अभी की स्थिति में पॉइंट्स टेबल में पांच टीमों के पास 6-6 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स फिलहाल टॉप 4 में शामिल हैं। इनके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के भी 6 अंक हैं। इसका मतलब है कि इन 5 टीमों में से 2 से 3 टीमें प्लेऑफ की रेस में मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। अगर ये टीमें आने वाले 2-3 मैच लगातार नहीं हारतीं, तो इनके लिए टॉप 4 में जगह बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

 

---विज्ञापन---


वहीं दूसरी ओर कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिनके लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इनमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का नाम शामिल है। इन टीमों को अब शानदार प्रदर्शन करना होगा ताकि वे प्लेऑफ की दौड़ में बनी रह सकें।

इन टीमों के लिए प्लेऑफ तक पहुंचना होगा मुश्किल

मुंबई इंडियंस (कप्तान हार्दिक पांड्या), चेन्नई सुपर किंग्स (कप्तान रुतुराज गायकवाड़) और सनराइजर्स हैदराबाद (कप्तान पैट कमिंस) ने अब तक आईपीएल 2025 में 5-5 मैच खेल लिए हैं। लेकिन इन तीनों टीमों को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल इनके पास सिर्फ 2 अंक हैं।

आईपीएल के लीग स्टेज में हर टीम को 14 मैच खेलने होते हैं, यानी अब इनके पास सिर्फ 9 मैच बचे हैं। अगर इन टीमों को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है, तो उन्हें इनमें से कम से कम 7 मैच जीतने होंगे।

अक्सर देखा गया है कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को 16 अंक चाहिए होते हैं। कुछ बार ऐसा भी हुआ है जब टीमें 14 अंक लेकर भी टॉप 4 में पहुंच गई हैं, लेकिन ऐसा बहुत ही कम बार देखने को मिला है। इसलिए अब इन टीमों को हर मैच में पूरा जोर लगाना होगा, वरना प्लेऑफ की उम्मीदें कमजोर पड़ सकती हैं।

लीग स्टेज में 18 अंक वाली टीम की प्लेऑफ में जगह लगभग तय मानी जाती है

आईपीएल में अगर किसी टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे कम से कम 18 से 20 अंक चाहिए होते हैं। जिस टीम के पास इतने पॉइंट्स होते हैं, उसे टॉप 4 से बाहर करना बहुत मुश्किल होता है। जिन टीमों ने अभी तक 5 में से सिर्फ 1 ही मैच जीता है, उनके लिए ये उम्मीद करना कि वे बाकी बचे 9 में से 7 मैच जीत लेंगी, यह थोड़ा मुश्किल लगता है। हां, कुछ बार ऐसा करिश्मा जरूर हुआ है, लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिला है।

अक्सर वही टीमें प्लेऑफ में पहुंचती हैं जो शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन करती हैं और बीच-बीच में भी जीतती रहती हैं। अब देखना होगा कि जब लीग का दौर खत्म होगा, तब कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाएंगी।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 09, 2025 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें