IPL 2026: आईपीएल 2025 इस बार काफी रोमांच से भरा रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेगंलुरु ने इस बार फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स से लेकर सनराइजर्स हैदराबाद जैसी बड़ी टीमों का हाल इस बार बेहद खराब रहा था। जिसके बाद ये टीमें आईपीएल 2026 से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है। वहीं मिनी ऑक्शन से पहले दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इस बार कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा होने वाला है? अश्विन खुद मिनी ऑक्शन का हिस्सा हो सकते हैं।
कौन होगा मिनी ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी?
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन को लेकर बताया कि “मिनी ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। ये एक मिनी ऑक्शन होगा, जिसमें विदेशी खिलाड़ी सबसे महंगे होने वाले हैं। ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के काफी खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। मिनी ऑक्शन में मिचेल ओवेन और कैमरून ग्रीन नीलामी में आ रहे हैं और अच्छी कीमत पर बिकेंगे।”
R Ashwin has told CSK that he doesn't mind parting ways with them if he doesn't fit their plans, ESPNcricinfo has learnt
Read more 👉 https://t.co/P2l8I3nNeH pic.twitter.com/5Du6VBRWg6---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 11, 2025
टी20 क्रिकेट में ये दोनों ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इस बार आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें रहने वाली हैं। दूसरी आर अश्विन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते इस बार सीएसके अश्विन को रिलीज कर सकती है अगर ऐसा होता है तो फिर अश्विन भी मिनी ऑक्शन में दिखाई देंगे।
कब होगा आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन?
आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन इस साल नवंबर और दिसंबर में देखने को मिल सकता है। जिसमें कई नए खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगती हुई दिखाई दे सकती है।