---विज्ञापन---

खेल

IPL मिनी ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लगेगी छप्परफाड़ बोली! AI ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, 2 टीमों में होगी खींचतान

AI Prediction for IPL Mini Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन को लेकर क्रिकेट फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ चुकी है, एक्सपर्सट्स से लेकर एआई की जुबान पर एक ही विदेशी खिलाड़ी का नाम है, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल दिखा सकता है.

Author Edited By : Sanjeet
Updated: Dec 11, 2025 11:17
IPL Auction
IPL Auction

IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को होने वाला है, ऐसे में हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है कि नीलामी में किसका सिक्का चलेगा. कौन खिलाड़ी को अपने पाले में लेने के लिए ज्यादातर फ्रेंचाइजी खींचतान करेगी. अभी BCCI का एक नया नियम है कि विदेशी खिलाड़ियों की 18 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम घर नहीं ले जा सकते, भले ही उनकी इससे ऊपर बोली लगी हो. हालांकि इसके बावजूद,एआई एनालिसिस से पता चलता है कि कैमरन ग्रीन ही वो नाम होंगे जिसके पीछे हर कोई भागेगा. अगर उनके लिए बोली 20 करोड़ रुपये से ज्यादा चली जाए तो ताज्जुब होने का सवाल नहीं होगा.

ग्रीन पर सबकी नजर क्यों?

इसका सीधा जवाब ये है कि कैमरन ग्रीन उस तरह के खिलाड़ी हैं, जिनको हर फ्रेंचाइजी अपने पाले में करना चाहती है, लेकिन ऐसे प्लेयर काफी कम होते हैं. ये ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर टॉप ऑर्डर में तेजी से रन बना सकता है, जरूरत पड़ने पर पारी को संभाल सकता है, और असली पेस और बाउंस के साथ गेंदबाजी कर सकता है. टी-20 क्रिकेट में ये सोने के अंडे देने वाली मुर्गी की तरह है.

---विज्ञापन---

ये 2 टीमें सबसे बड़ी दावेदार

चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स जैसे टीमें उनके बारे में जरूर सोच रही होंगी, क्योंकि इन बार इन दोनों का बजट बड़ा है. पर्स में केकेआर के पास 64.3 करोड़ रुपये और सीएसके के पास 43.4 करोड़ रुपये बचे हैं. कोलकाता को अपनी लाइनअप में आंद्रे रसेल की जगह भरने के लिए किसी की जरूरत है, और सीएसके ने सैम करन को खो दिया है, इसलिए वो भी एक ऑलराउंडर की तलाश में हैं. अगर देखा जाए तो इन दोनों टीमों के लिए ग्रीन एक बड़ी जरूरत बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने U19 World Cup के लिए किया टीम का ऐलान, पिछले वर्ल्ड कप के हीरो को सौंपी कप्तानी

SRH मार सकती है एंट्री

AI ये प्रिडिक्ट करता है कि इन दोनों बड़ी टीमों के बीच ग्रीन को लेकर सीधी टक्कर होगी, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल हो सकती है, क्योंकि उनके पर्स में 25.5 करोड़ रुपये बचे हैं. सैलरी कैप होने के बावजूद, टीमें कभी-कभी ऐसे खिलाड़ी के लिए इससे ज्यादा खर्च कर देती हैं जिन्हें वो गेम चेंजर मानती हैं. हां, ग्रीन हर रुपया अपनी जेब में नहीं डालेंगे, लेकिन फ्रेंचाइजी इस एक्सट्रा खर्च को एक चैंपियनशिप टीम बनाने में इंवेस्टमेंट के तौर पर देखती हैं.

---विज्ञापन---

टॉप इंडियन फेवरेट कौन?

अगर इंडियन प्लेयर्स की बात करें रवि बिश्नोई को सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है, शायद 22 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा, क्योंकि टॉप लोकल स्पिनर्स की हाई डिमांड है. लेकिन ग्रीन की विस्फोटक बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी का कॉम्बिनेशन, खासकर एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर, उन्हें इस बार सबसे शानदार, रिकॉर्ड तोड़ने वाली बोली के लिए फेवरेट बनाता है. तो तैयार हो जाइए इस नीलामी में इतिहास रचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA 2nd T20I: आज मुल्लांपुर में होगी जबरदस्त टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड, वेदर-पिच रिपोर्ट और सबकुछ

First published on: Dec 11, 2025 11:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.