IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है और इसके लिए खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट सामने आ चुकी है. मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है, जिसमें कई भारतीय स्टार और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस बार की नीलामी में कुल 77 स्लॉट भरे जाएंगे, जिसमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. खास बात यह है कि इस बार 45 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस कैटेगरी में अपना नाम दर्ज कराया है, जिसमें सिर्फ दो भारतीय प्लेयर्स का नाम शामिल हैं.
कैमरून ग्रीन पर टिकी निगाहें
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए कुल 45 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में अपना नाम दर्ज करवाया है, जिसमें दो भारतीय और 43 विदेशी प्लेयर्स का नाम शामिल है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का नाम भी शामिल है, जो इस बार ऑक्शन में बड़ी रकम पा सकते हैं. 2025 में पीठ की चोट की वजह से वे मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं बन पाए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स (64.3 करोड़ पर्स) और चेन्नई सुपर किंग्स (43.4 करोड़) के पास सबसे ज्यादा पर्स है. दोनों टीमें विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट खाली होने की वजह से ग्रीन पर बड़ा दांव लगा सकती हैं.
खासकर KKR, क्योंकि आंद्रे रसेल ने हाल ही में IPL से संन्यास ले लिया है. ऐसे में टीम उन्हें ग्रीन से रिप्लेस करने का मन बना सकती है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस बार ऑक्शन में नहीं हैं. 2025 में उन्हें चोट लगी थी और पंजाब किंग्स ने उनकी जगह मिचेल ऑवन को शामिल किया. जोश इंग्लिस भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे, लेकिन वे सिर्फ सीजन का 25% हिस्सा खेल पाएंगे. इसलिए पंजाब ने उन्हें वापस ऑक्शन पूल में भेजा.
🚨 2 CRORE BASE IPL 2026 MINI AUCTION 🚨 [Espn Cricinfo]
Cameron Green, Bishnoi, Venkatesh Iyer, Mujeeb, Naveen, Sean Abott, Agar, Cooper Connolly, Jake Fraser-McGurk, Inglis, Smith, Mustafizur Rahman, Atkinson, Banton, Tom Curran, Dawson, Duckett, Dan Lawrence, Livingstone,… pic.twitter.com/4IsziUds14---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2025
लिस्ट में सिर्फ दो भारतीय
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर 2 करोड़ की बेस प्राइस लिस्ट में शामिल हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस बार वेंकटेश अय्यर समेत कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. केकेआर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा था. अब KKR के पास 13 खाली स्लॉट हैं, जिनमें 6 विदेशी शामिल हैं.
वहीं, CSK ने भी अपने तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को चोट के कारण रिलीज कर दिया. पथिराना को पिछले साल 13 करोड़ में रिटेन किया गया था. इस बार कई बड़े नामों ने 2 करोड़ बेस प्राइस के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है, जिसमें लियाम लिविंगस्टोन, वानिंदु हसरंगा, डैरिल मिचेल, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, टाइमल मिल्स, स्टिव स्मिथ, जोश इंग्लिस जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इस बार विदेशी खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगना तय है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli के शतक पर रोहित शर्मा ने क्या कहा था? अर्शदीप सिंह ने खोला वायरल वीडियो का राज!
2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिजुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, जेमी स्मिथ, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, रचिन रवींद्र, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, राइली रूसो, तबरेज शम्सी, डेविड विसे, वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना, जेसन होल्डर, शे होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ.










