---विज्ञापन---

खेल

‘मैं हूं तेरे साथ चिंता मत करना’, विराट के जादुई बोल, जिसने पलट दिया यश दयाल का डूबता करियर

Yash Dayal Father On Virat Kohli: यश दयाल ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी के दम पर RCB को जीत दिलाई। इस प्रदर्शन पर अब उनके पिता चंद्रपाल दयाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 4, 2025 14:50
Yash Dayal Virat Kohli

Yash Dayal Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को दो रनों से रोमांचक जीत दिलाई। दो साल पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह द्वारा पांच छक्के खाने के बाद उनकी वापसी सभी के लिए प्रेरणा है। अपने बेटे के इस शानदार प्रदर्शन पर अब उनके पिता चंद्रपाल दयाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसके लिए आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की।

उन्होंने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बात करते कहा, ‘विराट ने उनका बहुत समर्थन किया है। जब यश आरसीबी में शामिल हुए, तो विराट अकसर उन्हें अपने कमरे में बुलाते थे और कभी-कभी वह खुद यश के कमरे में चले जाते थे।’ उन्होंने पिछले साल इस पर चर्चा की और यश से कहा, ‘कड़ी मेहनत करते रहो और तूफान मचा दो। मैं हूं तेरे साथ। चिंता मत करना। मेहनत करना मत छोड़ना। गलतियां करना पर सीखना और आगे बढ़ाना।’ उन्होंने आगे कहा कि विराट ने यश को बहुत आजादी दी है और उन्हें एक निडर क्रिकेटर बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कई क्रिकेटरों को टूटते देखा है, खासकर गेंदबाजों को। लेकिन विराट ने उन्हें अपने हाथों से जोड़ा है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: RCB vs CSK: चेन्नई की हार के लिए अंपायर जिम्मेदार? नॉटआउट Dewald Brevis के संग हुई बेईमानी!

यश ने डिफेंड किए 15 रन

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के दौरान आरसीबी के खिलाफ चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। उन्होंने पहली दो गेंद पर दो रन दिए। उन्होंने तीसरी गेंद पर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को आउट कर दिया, जिससे पूरा स्टेडियम में झूम उठा। हालांकि उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का खा लिया, जो नो बॉल निकली। इस गेंद पर छक्का खाने के बाद सीएसके को तीन गेंद पर सिर्फ छह रनों की जरूरत थी। लेकिन इसके बाद यश दयाल ने अपना जादू दिखाते हुए अगली तीन गेंदों पर तीन जबरदस्त यॉर्कर डालते हुए सिर्फ तीन रन ही दिए और अपनी टीम को दो रनों से रोमांचक जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें: Dhoni के बचपन के कोच ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, IPL 2026 में खेलेंगे थाला? सामने आया बड़ा अपडेट

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: May 04, 2025 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें