---विज्ञापन---

खेल

छोटी पारी में बड़ा धमाका, डेब्यू में छाया 20 साल का अंजान ‘छोरा’, पंत की टीम की बजा दी बैंड

Vipraj Nigam: आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया। टीम की इस जीत में 20 साल के युवा ऑलराउंडर विपराज निगम का अहम योगदान रहा।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 25, 2025 12:23
Who is Vipraj Nigam

Who is Vipraj Nigam: आईपीएल का रोमांच शुरू हो गया है, जहां फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ, जहां आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एक विकेट से हरा दिया। वैसे तो दिल्ली को जिताने में आशुतोष सिंह का अहम रोल रहा, जिन्होंने सिर्फ 31 गेंदों पर 66 रनों की जोरदार पारी खेली। उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैच का बेस्ट खिलाड़ी भी चुना गया। लेकिन यहां अगर युवा डेब्यूटेंट विपराज निगम की बात ना की जाए, तो यह सरासर गलत होगा।

विपराज ने अपने डेब्यू मैच में जोरदार प्रदर्शन कर कम से कम दिल्ली कैपिटल्स के अगले कुछ मैचों में अपनी जगह पक्की कर ली है। विपराज ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। निगम ने विजाग स्टेडियम में दिल्ली के लिए डेब्यू करते हुए बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत की एक गलती बनी LSG पर भारी, हार के बाद पड़ गई मालिक संजीव गोयनका से डांट?

LSG के खिलाफ दिल्ली की रोमांचक जीत की वजह क्या है?

View Results

विपराज ने झटका मार्करम का विकेट

उन्होंने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए अपनी टीम को एडेन मार्करम के रूप में बड़ा विकेट दिलाया। बाद में उन्होंने बल्ले से भी प्रभावित करते हुए दिल्ली की टीम को असंभव सी जीत दिला दी। उन्होंने यहां सिर्फ 15 गेंदों पर 39 रनों की जोरदार पारी खेली। उनकी इस पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे।

कौन हैं विपराज निगम?

उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली लेग स्पिनर विपराज ने 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहचान बनाई थी, जहां उन्होंने सात मैचों में आठ विकेट लिए। उन्होंने यहां बैटिंग में भी अपना जोर दिखाते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में सिर्फ आठ गेंदों पर 27 रन बनाए थे।

इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में अपनी बल्लेबाजी का हुनर ​​दिखाया, जिसमें उन्होंने 29 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। दिल्ली की टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था।

यह भी पढ़ें: DC vs LSG: ऋषभ पंत की एक गलती पड़ी टीम पर भारी, ऐसे हाथ से फिसल गई जीत

First published on: Mar 25, 2025 10:23 AM

संबंधित खबरें