IPL 2025 RR vs CSK: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी रही थी। अपने पहले ही मैच में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन-18 का शानदार आगाज किया था, लेकिन उसके बाद रुतुराज गायकवाड़ को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले आरसीबी और फिर राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को रौंदा। इन दोनों ही मैचों में धोनी की बल्लेबाजी को लेकर भी काफी सवाल उठे कि आखिर वे इतनी नीचे क्यों बल्लेबाजी कर रहे हैं? वहीं अब राजस्थान रॉयल्स ने मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी पर सवाल खड़ा किया है।
RR से मिली हार के बाद सहवाग ने धोनी को लपेटा
बीते दिन राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की हार के बाद क्रिकबज पर बोलते हुए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा “2 ओवर में 40 रन बनाना काफी मुश्किल काम है, चाहे कोई कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों न हो? आप एक या दो मौकों पर जीतते हैं, बस इतना ही। मुझे याद है कि धोनी ने एक बार अक्षर पटेल की गेंद पर 24 या 25 रन बनाए थे और एक बार उन्होंने धर्मशाला में इरफान पठान की गेंदों पर 19 या 20 रन बनाए थे।”
Signs of panic for #CSK❓@VirenderSehwag & @tiwarymanoj discuss, on Cricbuzz Live Hindi#RRvCSK #IPL2025 pic.twitter.com/4DY4t7FwO0
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 30, 2025
---विज्ञापन---
आगे सहवाग ने कहा “आप अपने दिमाग में बस एक या दो मैच ही याद रख सकते हैं। कोई भी हालिया मैच आपको याद नहीं आता। पिछले पांच सालों से सीएसके 180 से ज्यादा का स्कोर हासिल करने में असमर्थ रही है। जब आप विकेटकीपर-बल्लेबाज के बारे में बात करते हैं तो मुझे हाल के किसी मैच की याद नहीं आती।”
It’s THALA time in Guwahati & the crowd can’t keep calm! 🔥
Will #MSDhoni take #CSK over the line tonight? 🤔#IPLonJioStar 👉 #RRvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/FFZ55FtSyR
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 30, 2025
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाए 16 रन
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एमएस धोनी को नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 11 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी में धोनी ने 1 छक्का और 1 चौका लगाया था। इससे पहले आरसीबी के खिलाफ धोनी नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए थे, जहां उन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: धोनी हुए आउट तो रातों-रात वायरल हो गई ‘क्यूट’ लड़की, अपने रिएक्शन से सोशल मीडिया पर छाई