Virat Kohli News: आईपीएल 2025 में रविवार को दो मैच खेले गए, जहां पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को उन्हीं के घर में सात विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने पंजाब को 157 रनों पर रोककर विराट कोहली की शानदार 73 रनों की पारी के दम पर टारगेट को तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कोहली को उनकी इस जोरदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर हैरानी जताई। उनके मुताबिक, यह अवॉर्ड उन्हें नहीं बल्कि देवदत्त पडिक्कल को मिलना चाहिए था।
विराट ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ‘हमने घर से बाहर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है। जब आप आठ से दस पॉइंट्स पर पहुंच जाते हैं, तो यह पॉइंट्स टेबल में बहुत बड़ा अंतर लाता है। इसलिए हम हर मैच से दो पॉइंट्स हासिल करना चाहते हैं। मैं और ज्यादा अटैक करना चाहता था। मुझे लगा कि देव ने अंतर पैदा किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलना चाहिए था। मुझे नहीं पता कि यह मुझे क्यों दिया गया। मैं एक छोर संभाले रखना चाहता था और बाद में बढ़त हासिल करने की कोशिश करना चाहता था। मुझे इसी तरह खेलना पसंद है।’
Virat Kohli said – “I think Devdutt Padikkal deserves this player of the match award more than me. He make the difference with his innings”. pic.twitter.com/iSN1ySz5KW
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 20, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘फेवरेट’ CSK के खिलाफ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़कर निकल गए सबसे आगे
हमें इस बार अच्छी टीम मिली है- विराट
उन्होंने आगे कहा, ‘रन चेज के दौरान टी-20 क्रिकेट में एक साझेदारी काफी अहम होती है। मैं तेजी से बैटिंग कर सकता हूं, लेकिन मैं अन्य खिलाड़ियों की ताकत को समझना चाहता हूं। फिलहाल एक छोर संभाले रखना, यह हमारे लिए काम कर रहा है। इस सीजन हमारे लिए ऑक्शन बेहतर रहा है और हमें अच्छी टीम मिली है। टीम के लिए टिम डेविड, जितेश शर्मा, रजत पाटीदार अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।’
धोनी ने भी अवॉर्ड मिलने पर जताई थी हैरानी
बता दें कि विराट से पहले एमएस धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम के मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही कहा था। तब चेन्नई के कप्तान को 11 गेंदों पर 26 रन बनाने और स्टंप के पीछे बेहतरीन योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। मैच के बाद धोनी ने कहा था कि नूर अहमद को उनकी गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था।
यह भी पढ़ें: IPL Poitns Table 2025: CSK को हराकर मुंबई की अंक तालिका में धमाकेदार वापसी, 3 टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी