IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार शुरुआत की है। अपने पहले ही मैच में आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार 59 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं इस मैच के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम कुछ ऐसा हुआ जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन आरसीबी के खिलाड़ियों ने इसका खुलासा किया है। दरअसल आरसीबी के खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा ने ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली का बैग खोलकर बिना पूछे उनका परफ्यूम निकालकर लगा लिया था। ये देखकर आरसीबी के बाकी खिलाड़ी भी हैरान रह गए थे, जिसका यश दयाल और कप्तान रजत पाटीदार ने खुलासा किया है।
वीडियो में यश-पाटीदार ने किया खुलासा
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल और कप्तान रजत पाटीदार बता रहे हैं कि कैसे केकेआर के साथ खेले गए मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में आकर स्वास्तिक चिकारा बिना बताए टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली के बैग में घुस गए और उनका परफ्यूम लगाया। जबकि विराट भी वहीं बैठे थे।
यश दयाल ने बताया “कोलकाता में अपने आखिरी मैच के बाद हम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। वह गया और विराट कोहली के बैग से एक परफ्यूम की बोतल निकाली और बिना पूछे ही उसका इस्तेमाल कर लिया। सभी हंसने लगे। कप्तान रजत पाटीदार ने बताया “विराट भाई वहीं थे। मैं सोच रहा था कि यह आदमी क्या कर रहा है।”
swastik 😭😭😭pic.twitter.com/CnIwCWJmXZ
---विज्ञापन---— ً (@manmarziiyaan) March 26, 2025
इसके बाद स्वास्तिक चिकारा ने बताया “वह हमारे बड़े भाई हैं, है न? इसलिए मैं यह सुनिश्चित करने के लिए जांच कर रहा था कि उन्होंने कोई खराब चीज़ इस्तेमाल न की हो। इसलिए मैंने इसे आज़माया। उन्होंने मुझसे पूछा कि यह कैसा था। मैंने कहा कि यह अच्छा है। मैं केवल आपको बताने के लिए जांच कर रहा था।”
सीएसके से होगा अगला मैच
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने सीजन-18 में जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। अब आरसीबी का अगला मैच 28 मार्च को 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें:- RR vs KKR: क्या जोफ्रा आर्चर की वजह से नहीं हुआ डी कॉक का शतक पूरा? महज 3 रन की थी जरुरत