IPL 2025: आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले हैं। इससे पहले आईपीएल 2024 में अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब अपने नाम किया था, बावजूद इसके केकेआर ने श्रेयस को रिटेन नहीं किया था। केकेआर का ये फैसला फैंस के लिए भी हैरान कर देने वाला था। वहीं अब केकेआर का साथ छोड़ने पर श्रेयस अय्यर ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा
जिस कप्तान की कप्तानी में टीम ने खिताब अपने नाम किया हो और अगले ही सीजन उसको वो टीम रिटेन न करें, ये बात हर किसी को हैरान कर देती है। ऐसा ही केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ हुआ। वहीं अब केकेआर का साथ छोड़ने पर अय्यर ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइडिया एक्सचेंज में बातचीत करते हुए श्रेयस अय्यर ने बताया कि “ निश्चित रूप से केकेआर में चैंपियनशिप जीतने के बाद मुझे बहुत मजा आया। फैंस की संख्या बहुत अच्छी थी, वे स्टेडियम में जोश भर रहे थे और मैंने वहां बिताया हर पल का आनंद लिया।”
🚨📰| Shreyas Iyer On interactions with KKR:
– For months, there was no effort in having a retention talk. we decided to part ways, mutually. If you get to know things one week prior to the retention date, then obviously something is lacking. [Express Sports] pic.twitter.com/zPWxKMNBw1
---विज्ञापन---— Pick-up Shot (@96ShreyasIyer) January 20, 2025
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: करुण नायर को क्यों नहीं मिला टीम इंडिया में मौका? गावस्कर ने बताई बड़ी वजह
आगे उन्होंने कहा कि “तो जाहिर है, हमने आईपीएल चैंपियनशिप के तुरंत बाद बातचीत की, लेकिन कुछ महीनों तक कोई बातचीत नहीं हुई और रिटेंशन को लेकर भी ज्यादा प्रयास नहीं किया गया। मैं हैरान था कि क्या हो रहा है। इसलिए, बातचीत की कमी के कारण हम ऐसी स्थिति में आ गए जहां हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया।”
रिटेन न होने पर निराश थे अय्यर
श्रेयस अय्यर ने बताया कि “हां, जाहिर तौर पर निराश हूं, क्योंकि जब आपके पास बातचीत की कोई निश्चित लाइन नहीं होती है और अगर आपको रिटेंशन की तारीख से एक सप्ताह पहले चीजें पता चलती हैं, तो जाहिर है कि वहां कुछ कमी है। इसलिए मुझे फैसला लेना पड़ा। जो लिखा है, वही होना चाहिए। लेकिन इसके अलावा, मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि शाहरुख सर, परिवार, उन सभी के साथ मैंने जो समय वहां बिताया, वह अद्भुत था और जाहिर है, चैंपियनशिप जीतना शायद मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा था।”
ये भी पढ़ें:- बुमराह, कोहली या शमी नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए ‘x-factor’ साबित होगा ये खिलाड़ी!