IPL 2025 MI vs PBKS: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स 11 साल के बाद क्वालीफायर 1 खेलने वाली है। बीती रात आईपीएल 2025 में पंजाब ने मुंबई इंडियंस को हराकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी ये साबित कर दिया कि आखिर क्यों 26.75 करोड़ रुपये की कीमत पर पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को खरीदा था? इस सीजन अय्यर न सिर्फ कमाल की कप्तानी कर रहे हैं बल्कि बल्ले से भी धमाल मचा रहे हैं। इसके साथ ही अय्यर ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है एक बड़ा कारनामा करने वाले श्रेयस पहले कप्तान बन गए हैं।
आईपीएल में श्रेयस अय्यर का बड़ा कारनामा
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में केकेआर ने खिताब पर कब्जा भी किया था, बावजूद इसके केकेआर ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। अब पंजाब किंग्स में आकर अय्यर ने धमाल मचा दिया है। अय्यर ने अभी तक आईपीएल में 3 टीमों की कप्तानी की है और अपनी कप्तानी में तीनों टीमों को टॉप-2 तक पहुंचाया है।
SHREYAS IYER BECOMES THE FIRST CAPTAIN TO LED 3 DIFFERENT IPL FRANCHISES IN TOP 2 🥶
– Top 2 with Delhi Capitals.
– Top 2 with Kolkata Knight Riders.
– Top 2 with Punjab Kings. pic.twitter.com/HgmabuXyNP---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 26, 2025
ऐसा करने वाले अय्यर आईपीएल में पहले कप्तान बन गए हैं। सबसे पहले आईपीएल में अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने का मौका मिला था, इसके बाद पिछले साल श्रेयस ने केकेआर की कप्तानी की और टीम को चैंपियन बनाया वहीं पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए अब अय्यर टीम को टॉप-2 तक ले गए हैं।
पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से जीता मैच
आईपीएल 2025 के 69वें मैच में पंजाब किंग्स ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे। मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली थी।
– Qualifier 1 with Delhi Capitals.
– Qualifier 1 with KKR.
– Qualifier 1 with Punjab Kings.THIS IS CAPTAIN SHREYAS IYER HERITAGE IN THE IPL. 🥶pic.twitter.com/DKow0elwhj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2025
वहीं पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह, मार्को येनसन और विजयकुमार ने 2-2-2 विकेट चटकाए थे। इसके बाद पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल करके मैच को जीत लिया था। पंजाब की तरफ से जोस इंग्लिस ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली थी, इसके अलावा प्रियांश आर्य ने 62 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें;- MI vs PBKS: 11 साल बाद पंजाब किंग्स का बड़ा कारनामा, श्रेयस ने प्रीति जिंटा को कर दिया ‘गदगद’